उत्तराखंड अल्मोड़ाPrahlad Mehra New Kumaoni Song Rangbhang

Uttarakhand folk: इस पहाड़ी लोकगीत ने यू-ट्यूब पर मचा दी धूम, दो हफ्ते में 10 लाख लोगों ने देखा, आप भी देखिए

Prahlad Mehra New Song Rangbhang पहाड़ की परंपराओं को दिखाता रंगभंग गीत दर्शकों और श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।

Prahlad Mehra New Song Rangbhang: Prahlad Mehra New Kumaoni Song Rangbhang
Image: Prahlad Mehra New Kumaoni Song Rangbhang (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: लोकगायक प्रह्लाद मेहरा का नया गीत रंगभंग यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

Prahlad Mehra New Kumaoni Song Rangbhang

पहाड़ की परंपराओं को दिखाता ये गीत दर्शकों और श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है। लोकगायक प्रह्लाद मेहरा उत्तराखंड के संगीत जगत की मशहूर शख्सियत हैं। उन्होंने अब तक कई नए-पुराने सुपरहिट गीत देकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस बार प्रह्लाद मेहरा खूबसूरत गीत रंगभंग लेकर आए हैं, जिसे बीते दिनों मशकबीन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया। इस गीत के बोल प्रह्लाद मेहरा ने खुद लिखे हैं। गीत को अपनी आवाज से सजाने में प्रह्लाद मेहरा और युवा गायिका ममता आर्या ने योगदान दिया है। इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चंद दिनों के भीतर ही इसे 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। युवा पीढ़ी के साथ ही उम्रदराज लोगों को भी ये गीत खूब पसंद आ रहा है। लोकगायक प्रह्लाद मेहरा और ममता आर्या की जुगलबंदी से रंगभंग गीत कर्णप्रिय बन पड़ा है। अभिनय में श्वेता माहरा और हिमांशु आर्या का काम शानदार है। दोनों के अभिनय ने इस गीत को और खूबसूरत बना दिया है। आपे भी देखिए..

Prahlad Mehra New Song Rangbhang Video:

सब्सक्राइब करें: