श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के श्रीनगर में गुलदार की दहशत के बीच एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है।
Leopard Terror In Srinagar Garhwal
यहां श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल परिसर में एक गुलदार घूमता दिखाई दिया। गुलदार पीओसी ब्लड कलेक्शन यूनिट में घुस गया। जिससे इलाके में दहशत है। गुलदार की चहलकदमी का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार अस्पताल परिसर में घूमता दिख रहा है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि गुलदार घुसने की सूचना अस्पताल कर्मियों से मिली है, जिसके बाद वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का अंदेशा है कि गुलदार अभी भी अस्पताल परिसर में हो सकता है।
ये भी पढ़ें:
इसे देखते हुए वन विभाग को सूचना दे दी गई है, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि बेस अस्पताल में गुलदार होने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल, बेस अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि श्रीनगर में बीते दिनों गुलदार के हमले में दो बच्चों की जान चली गई थी। हाल ये हो गया कि स्कूल कई दिनों तक बंद रखने पड़े। यहां वन विभाग ने एक गुलदार को पकड़ा भी है, लेकिन अब भी कई गुलदार इलाके में घूम रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।