उत्तराखंड चमोलीJCB Driver Dies in A Road Accident in Chamoli

Uttarakhand: गोविंदघाट में नदी में समा गई JCB, चमोली के 30 वर्षीय चालक की दर्दनाक मौत

गोबिंदघाट तैया पुल के पास एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया जिसमें चालक की मौत हो गई।

Road Accident in Chamoli: JCB Driver Dies in A Road Accident in Chamoli
Image: JCB Driver Dies in A Road Accident in Chamoli (Source: Social Media)

चमोली: बीते दिन मंगलवार को एक जेसीबी गोबिंदघाट के पास नदी में जा गिरा जिसमें दो लोग सवार थे। एक व्यक्ति रोड़ पर ही छटक गया जबकि चालक नदी में बह गया। अगले दिन एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान के तहत शव को ढूंढ निकाला।

JCB Driver Dies in A Road Accident in Chamoli

मंगलवार देर रात थाना जोशीमठ ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि गोबिंदघाट तैया पुल के पास एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है और इसमें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम की जरुरत पड़ेगी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्हें जानकारी मिली कि जेसीबी में दो लोग सवार थे। जिस समय दुर्घटना हुई एक व्यक्ति रोड़ पर छटक गया जबकि जेसीबी ऑपरेटर मशीन के साथ नदी में जा गिरा और जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

दूसरे दिन मिला जेसीबी ऑपरेटर का शव

रात अधिक होने के कारण एसडीआरएफ टीम द्वारा चलाया गया सर्चिंग अभियान सफल नहीं हो पाया। फिर अगले दिन आज एसडीआरएफ ने दोबारा सर्चिंग शुरू की और जेसीबी ऑपरेटर के शव को ढूंढ निकाला। मृतक की पहचान विपिन भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी बंगथल चमोली के रूप में हुई और शव जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है।