उत्तराखंड देहरादूनAdmissions For ITI Are Going To Start From June 15

उत्तराखंड: आईटीआई कॉलेजों में 8881 सीटों पर शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया...जानिए डिटेल

आईटीआई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जल्द ही प्रवेश परीक्षा शुरू होने जा रही है।

Admissions For ITI: Admissions For ITI Are Going To Start From June 15
Image: Admissions For ITI Are Going To Start From June 15 (Source: Social Media)

देहरादून: इस वर्ष राज्य में स्थापित 88 आईटीआई के लिए 8881 सीटों पर प्रवेश परीक्षा 15 जून से आयोजित होने जा रही है। इसपर निदेशकों ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Admissions For ITI Are Going To Start From June 15

प्रदेश में आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए राज्य सरकार जल्द ही अगले महीने से प्रवेश परीक्षा शुरू करने जा रहा है। हर साल जून के महीने में आटीआई की प्रवेश परीक्षा होती है। जिसके बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार कर अगस्त माह में दाखिला दिया जाता है। इस वर्ष 15 जून से राज्य के 88 आईटीआई के लिए 8881 सीटों पर प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसपर निदेशालय के अधिकारियों ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

सबसे अधिक इन ट्रेडों पर होता है एडमिशन

प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आईटीआई निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए राज्य के 13 जिलों में संचालित सभी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में 8881 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। अफसरों ने बताया कि सबसे अधिक युवा इलेक्ट्रिकल, फिटर, प्लंबर, टर्नर, मशीनिस्ट ट्रेड में अधिक प्रवेश लेते हैं क्यूंकि इन ट्रैड से पढाई करने के बाद छात्रों को आसानी से कंपनियों में नौकरी मिल जाती है।