उत्तराखंड देहरादूनPoliceman Dies Before Taking First Posting

दुखद: उत्तराखंड पुलिस के जवान का निधन, ट्रेनिंग खत्म करके पहली पोस्टिंग लेने वाले थे

देहरादून में एक पुलिस जवान की तबियत ख़राब होने से अचानक मौत हो गई। पार्थिव शरीर को देख परिजनों में मातम पसर गया।

Death of Policeman: Policeman Dies Before Taking First Posting
Image: Policeman Dies Before Taking First Posting (Source: Social Media)

देहरादून: मृतक जवान मनीष गोस्वामी (27) एक वर्ष पूर्व ही पुलिस में भर्ती हुआ था और वह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद से पुलिस लाइन देहरादून में ड्यूटी दे रहा था। मृतक जवान की पहली पोस्टिंग जनपद अल्मोड़ा में हुई थी लेकिन ज्वाइन करने से पहले ही उसका आकस्मिक निधन हो गया।

Policeman Dies Suddenly Before Taking First Posting

राजधानी देहरादून से एक दुःख भरी खबर सामने आ रही हैं यहाँ बागेश्वर जनपद के क्षेत्रपाल गागरी गोल निवासी पुलिस के जवान मनीष गोस्वामी पुत्र गिरीश गिरी (27) की तबीयत ख़राब होने से अचानक मौत हो गई। मृतक जवान पुलिस लाइन में तैनात था और उसकी पहली पोस्टिंग अल्मोड़ा जिले में हुई थी। उसका पार्थिव शरीर बुधवार को घर लाया गया जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मनीष एक वर्ष पहले ही पुलिस में भर्ती हुआ था और उसका एक भाई है जो पुलिस में ही तैनात है।
मृतक जवान का दाह संस्कार उसके पैतृक गाँव में किया गया जहाँ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस टुकड़ी ने जवान को शस्त्र उल्टा कर अंतिम सलामी दी। पूरे पुलिस विभाग ने जवान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।