उत्तराखंड देहरादूनTwo Policemen Crushed By Bus Female Inspector Dead and Constable Injured

देहरादून: बस ने 2 स्कूटी सवार पुलिसकर्मियों को कुचला, महिला दरोगा की दर्दनाक मौत

आज सुबह राजधानी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें महिला की जान चली गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Road Accident in Dehradun: Two Policemen Crushed By Bus Female Inspector Dead and Constable Injured
Image: Two Policemen Crushed By Bus Female Inspector Dead and Constable Injured (Source: Social Media)

देहरादून: अजबपुर फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया जिसमें महिला दरोगा की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला सिपाही घायल है।

Two Policemen Crushed By Bus Female Inspector Dead & Constable Injured

आज सुबह राजधानी की सड़कों में एक दिल दहला देना वाला सड़क हादसा हो गया जिसमें एक महिला पुलिस ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरी महिला घायल है। मामला अजबपुर फ्लाईओवर के पास का है यहाँ पर एक प्राइवेट बस ने दो स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी को कुचल दिया जिसमें हादसे में महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई, जबकि सिपाही शकुंतला घायल हैं।
कांता थापा की तैनाती उत्तरकाशी बड़कोट में थी और सिपाही शकुंतला की तैनाती कैंट थाने में थी। बस ड्राइवर को पूछताछ के लिए नेहरु कॉलोनी थाने लाया गया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।