उत्तराखंड रुद्रप्रयागLandslide causes the death of 3 people in Cheedbasa

केदारनाथ: चीड़वासा में मलबा गिरने से 3 लोगों की मौत, 8 बुरी तरह घायल

केदारनाथ धाम जाने के पैदल मार्ग पर मलबे और पत्थरों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आठ लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

Kedarnath Dham: Landslide causes the death of 3 people in Cheedbasa
Image: Landslide causes the death of 3 people in Cheedbasa (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं।

Kedarnath: Landslide causes the death of 3 people in Cheedwasa

रविवार 21 जुलाई को सुबह करीब 7:30 बजे यात्री गौरीकुंड से 3 किलोमीटर दूर चिड़वासा में बने पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की तरफ जा रहे थे, इस दौरान पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। तीनों मृतकों के शवों को जिला पुलिस को सौंप दिया।

मृतकों की पहचान

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन के नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में मरने वाले तीनों लोगों की पहचान नागपुर महाराष्ट्र के किशोर अरुण परते, जालना के सुनील महादेव काले और रुद्रप्रयाग के अनुराग बिष्ट के नाम से हुई है।

CM धामी ने किया सांत्वना व्यक्त

हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Twitter पर एक पोस्ट के साथ इस त्रासदी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा है केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।