उत्तराखंड चमोलीAngry Mob Vandalise Shop of A Muslim Man in Chamoli

चमोली: अश्लील इशारे कर लड़की छेड़ रहा था सेलून चलाने वाला आरिफ, नंदानगर में भारी बवाल

रविवार को नंदानगर तहसील में समुदाय विशेष के युवक पर एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाकर सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।

Chamoli News: Angry Mob Vandalise Shop of A Muslim Man in Chamoli
Image: Angry Mob Vandalise Shop of A Muslim Man in Chamoli (Source: Social Media)

चमोली: लोगों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की और उसकी बाइक को खाई में फेंक दिया। हंगामे के दौरान आरोपी फरार हो गया लेकिन देर रात उसे बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Angry Mob Vandalise Shop of A Muslim Man in Chamoli

नंदानगर में सैलून चलाने वाले युवक आरिफ पर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। स्थानीय परिजनों ने काफी समय तक लोकलाज के कारण चुप्पी साधी लेकिन जब आरोपी नहीं माना तो रविवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस सूचना के बाद महिलाएं, व्यापारी और विभिन्न संगठनों के लोग नाराज हो गए। उन्होंने बाहरी लोगों के द्वारा माहौल खराब करने की आशंका जताई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की और उसकी बाइक को खाई में फेंक दिया।

आरोपी युवक को बिजनौर से किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने नंदानगर में हुई छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि हैं और ऐसी अप्रिय घटनाओं की हम कठोर निंदा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कानून दोषियों को प्राथमिकता के साथ सजा देगा और देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय आरिफ जो कि बिजनौर का निवासी है के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रविवार शाम आरोपी को बिजनौर पुलिस की मदद से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।