उत्तराखंड उधमसिंह नगरStudent Consumed Poison After Teacher Sent Obscene Messages

Uttarakhand: गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, शिक्षक की गन्दी हरकत से छात्रा ने खाया जहर

यहाँ एक शिक्षक ने छात्रा को गंदे मेसेज भेजे जिससे परेशान होकर छात्रा ने एक बड़ा कदम उठा लिया।

Independence day 2024 Uttarakhand
Girl Student Consumed Poison: Student Consumed Poison After Teacher Sent Obscene Messages
Image: Student Consumed Poison After Teacher Sent Obscene Messages (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: एक शिक्षक द्वारा अश्लील मैसेज भेजे जाने से तंग आकर एक छात्रा ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Student Consumed Poison After Teacher Sent Obscene Messages

जसपुर में एक छात्रा ने शिक्षक की ओर से भेजे गए अश्लील मैसेजों से तंग आकर जहर खा लिया। छात्रा को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ठाकुरद्वारा के ग्राम दारापुर मदारपुर के रहने वाले यामीन मलिक जो वहीं के एक प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक हैं, पर आरोप है कि वह लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। बदनामी के डर से छात्रा ने चुप्पी साध ली लेकिन जब शिक्षक ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे तो वह सदमे में आकर जहर खा गई।

शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है

छात्रा के परिजन उसे उपचार के लिए डॉ. एमपी सिंह नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। यह सुनते ही परिजनों ने तुरंत प्रशिक्षण केंद्र जाकर निदेशक को शिक्षक की हरकतों के बारे में अवगत कराया। निदेशक ने बिना देरी किए आरोपी शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इसके बाद छात्रा के भाई ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में ठाकुरद्वारा कोतवाली में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।