उत्तराखंड हल्द्वानीMan Shot brother in the back during Ramlila in Haldwani

Haldwani News: रामलीला में भाई की पीठ पर गोली मारने वाला गिरफ्तार, अनसुलझे जमीन विवाद में बना हत्यारा

अनसुलझे जमीन विवाद में युवा वकील उमेश नैनवाल की जान लेने वाला चचेरा भाई गिरफ्तार कर दिया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इसकी जानकारी दी है।

Crime in Haldwani: Man Shot brother in the back during Ramlila in Haldwani
Image: Man Shot brother in the back during Ramlila in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: रामलीला में झखजोर कर रख देने वाले हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि यह हत्या उमेश और दिनेश नैनवाल के बीच हुए अनसुलझे जमीन विवाद के चलते की गई थी।

Man Shot brother in the back during Ramlila in Haldwani

सोमवार देर शाम हल्द्वानी के कमुलावगांजा क्षेत्र में रामलीला मंचन में युवा वकील उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंच पर भतीजा था परशुराम का पात्र

एसएसपी मीना ने बताया कि आधी रात में वकील को गोली मारकर भागने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी और उसके पास से अवैध कारतूस और हथियार बरामद किये गये। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मीना ने बताया कि यह हत्या उमेश और दिनेश के बीच अनसुलझे जमीन विवाद के चलते की गई थी। लामाचौड़ निवासी उमेश नैनवाल (45) पुत्र मोहन चंद्र का सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे अपने चचेरे भाई दिनेश से विवाद हो गया, इस दौरान उमेश का पुत्र और दिनेश नैनवाल का भतीजा मंच पर था. वो राम,लीला में परशुराम बना था. दोनों के बीच मामूली कहासुनी काफी बढ़ गई। इसी बीच दिनेश ने पिस्तौल निकालकर उमेश को गोली मार दी। गोली लगने के बाद उमेश तुरंत जमीन पर गिर गया और उसके बाद रामलीला में आई भीड़ के भगदड़ में हमले का आरोपी दिनेश मौके से भाग गया।