उत्तराखंड चम्पावतParas Became An Army Officer After Passing The NDA Exam

उत्तराखंड: सेना में अफसर बनेगा ठाटा गांव का बेटा, लोहाघाट के पारस ने NDA में पाई सफलता.. बधाई दीजिये

पारस ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया है कि सपने सच होते हैं। उसकी सफलता सबको सिखाती है कि लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय और मेहनत ही असली चाबी है।

Paras Became Army Officer: Paras Became An Army Officer After Passing The NDA Exam
Image: Paras Became An Army Officer After Passing The NDA Exam (Source: Social Media)

चम्पावत: पारस शर्मा ने NDA की परीक्षा में सफलता हासिल की है और अब वे भारतीय सेना में ऑफिसर बनने जा रहे हैं। पारस की इस शानदार उपलब्धि पर उनके क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी।

Paras Became An Army Officer After Passing The NDA Exam

पारस शर्मा जो मूल रूप से लोहाघाट के ठाटा गांव के निवासी हैं, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर UPSC द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आयोजित सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। पारस इस वर्ष ऑकलैंड पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, वर्तमान में लोहाघाट महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

सेना से रिटायर अधिकारी हैं पिता और माता शिक्षिका

उनके पिता रोहिताश शर्मा भारतीय सेना से रिटायर हैं और उनकी माता नीमा शर्मा विवेकानंद विद्या मंदिर में शिक्षिका हैं। पारस के दादा हरिश्चंद्र शर्मा भी आरईएस से सेवानिवृत्त हैं, जो उन्हें प्रेरणा देते हैं। पारस की इस शानदार सफलता पर लोहाघाट क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यह सफलता न केवल पारस के लिए बल्कि सभी के लिए गर्व का विषय है और इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।