उत्तराखंड हल्द्वानी8th Class Student gets Pregnant Police arrest 20 year old boy

Uttarakhand News: 8वीं की छात्रा हुई 2 माह की गर्भवती, तब पता लगी 20 साल के लड़के की करतूत.. हुआ गिरफ्तार

यहाँ एक युवक द्वारा नाबालिग छात्रा से कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Teenage Pregnancy: 8th Class Student gets Pregnant Police arrest 20 year old boy
Image: 8th Class Student gets Pregnant Police arrest 20 year old boy (Source: Social Media)

हल्द्वानी: 20 साल के युवक ने 8वीं की छात्रा को अपने प्यार में फंसाकर कई बार दुष्कर्म किया और इसके बाद वह दिल्ली चला गया। माँ को जब बेटी के गर्भवती होने के बारे में पता चला तो वह गर्भपात कराने का दबाव बनाती रही, जिस कारण बेटी भी भागकर दिल्ली चल गई।

8th Class Student gets Pregnant, Police arrest 20 year old boy

पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय संजय पाल पुत्र रामस्वरूप टीपी नगर चौकी क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की चिकन शॉप पर काम करता था और वहीं रहता था। उसी इलाके में एक 14 वर्षीय किशोरी भी रहती थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी जो समय के साथ गहरी होती गई। इस दोस्ती की भनक किशोरी की मां को लगने पर उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए उसका सिम कार्ड तोड़ दिया और मोबाइल भी ले लिया। उन्होंने युवक के रिश्तेदार को भी इस मामले की जानकारी दी। दो महीने पहले युवक के रिश्तेदार ने उसे काम के सिलसिले में दिल्ली भेज दिया। इस दौरान छात्रा ने अपने पिता के नंबर से गुप्त रूप से युवक से बात करना शुरू कर दिया। जब छात्रा की मां को इस बात का शक हुआ, तो उन्होंने उसकी मेडिकल जांच करवाई।

गर्भवती की खबर माँ को लगने पर दिल्ली भाग गई छात्रा

जांच के परिणाम ने सभी को चौंका दिया क्योंकि छात्रा दो महीने की गर्भवती पाई गई। मां ने अपनी बेटी से गर्भपात करने का दबाव डाला, जिससे छात्रा डरकर दिल्ली में संजय पाल के पास भाग गई। इस बीच छात्रा की मां ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और युवक को फोन कर दिल्ली से बुलाया। जैसे ही युवक छात्रा के साथ वापस लौटा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश यादव ने पुष्टि की है कि मेडिकल जांच में छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आई है। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।