उधमसिंह नगर: सड़क पर उस समय चीख पुकार मच गई जब पीलीभीत से उत्तराखंड के खटीमा लौट रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी। इसके बाद कार की सड़क किनारे पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि पांच लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
Family returning from wedding ceremony collided car with tree 6 died
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भयानक कार एक्सीडेंट में कार तेज गति से पेड़ पर जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी, कि पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। साथ ही पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी कार
खटीमा के जमौर गांव की हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। बुधवार को निकाह हुआ और उसके बाद गुरुवार को वालीमे की दावत थी। उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीलीभीत गए थे। वापस लौटते समय रात करीब 10 बजे वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर उत्तराखंड आ रहे थे। ये लोग जैसे ही शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंचे, अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी, कि पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में खटीमा उत्तराखंड के शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें, बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा पीलीभीत, मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी खटीमा उत्तराखंड, राकिब (10) पुत्र मो। अहमद निवासी खटीमा उत्तराखंड और कार ड्राइवर (35) की जान चली गयी है। पुलिस, ड्राईवर की शिनाख्त में लगी है। इसके अलावा पांच लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं।