उत्तराखंड रुद्रप्रयागHimani Shivpuri will adopt her maternal village

उत्तराखंड: अपने मायके को गोद लेंगी हिमानी शिवपुरी, गढ़वाल के भटवाड़ी गांव का होगा कायाकल्प

उनके मायके भटवाड़ी गांव में पलायन की वजह से ज्यादातर परिवारों में सिर्फ बुजुर्ग ही रह गए हैं। ऐसे में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी अपने गांव के लोगों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए कुछ काम करना चाहती हैं।

Bollywood actress Himani Shivpuri: Himani Shivpuri will adopt her maternal village
Image: Himani Shivpuri will adopt her maternal village (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को आज के समय में कौन नहीं जानता है, रुद्रप्रयाग जिले की अभिनेत्री हिमानी ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. अभिनेत्री हिमानी ने अपने मायके भटवाड़ी गांव की पलायन के कारण हुई स्थिति को देखते हुए गांव को गोद लिया है. जिसके चलते अब वे वहां के लोगों के हितों के लिए काम करेंगी, जिससे भटवाड़ी गांव की तस्वीर बदलने सकती है।

Himani Shivpuri will adopt her maternal village

फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपने मायके भटवाडी गांव, जो गढ़वाल में है, को गोद लिया है। अब वो भटवाड़ी गांव की महिलाओं और बच्चों के जीवन को सुधारने के साथ-साथ बुजुर्गों के कल्याण के लिए भी काम करने वाली हैं। इसके अलावा, वह बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी कई योजनाएं तैयार कर रही हैं। इसके लिए हिमानी शिवपुरी जल्द ही अपने मायके आएँगी, जल्द इन योजनाओं के तहत कार्य शुरू करेंगी।

पलायन के कारण गांव में रह गए बस बुजुर्ग

अभिनेत्री हिमानी ने बताया कि उनके मायके भटवाड़ी गांव में पलायन की वजह से ज्यादातर परिवारों में सिर्फ बुजुर्ग ही रह गए हैं। ऐसे में वो अपने गांव के लोगों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए कुछ काम करना चाहती हैं। अभिनेत्री हिमानी अपने मायके को गोद लेकर एक मिशाल पेश की है। गांव के लोग भी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के इस निर्णय से वह बेहद खुश हैं.

100 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं काम

अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी का जन्म रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के भटवाडी गांव में 26 अक्टूबर 1964 में हुआ था. हिमानी के पिता हरिदत्त भट्ट एक हिंदी शिक्षक थे और मां शैल भट्ट एक गृहिणी हैं। अभिनेत्री हिमानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा देहरादून से ग्रहण की, उसके बाद उन्होंने वर्ष 1984-85 में कला फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। हिमानी ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है, और इसके अलावा टेलीविजन शो में भी काम किया हैं.v