चमोली: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में फोटो खींचना या वीडियो बनाना निषिद्ध है। इसके बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर मंदिर के सिंहद्वार पर फोटो-वीडियो बना रहे हैं। इस बीच बदरीनाथ मंदिर के सामने श्रदालुओं में हुए विवाद का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। BKTC के अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि धामों में अनुचित व्यवहार करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Relatives clashed with each other on stairs of Badrinath
बीते बुधवार को बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर कुछ श्रद्धालुओं के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई भी शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में देखा जा है कि ये लोग आपस में इस तरह लड़ रहे हैं कि उन्हें होश नहीं है कि वो कहाँ और किसके सामने खड़े हैं।
अनुचित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
ये विडियो प्रशासन की नजरों में आते ही बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए कहा कि धामों में अनुचित व्यवहार करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि मंदिर के सिंहद्वार के सामने फोटो खिंचवाने के बजाय खुले परिसर में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को निर्धारित दूरी पर ही फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए समिति और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी।
मंदिर समिति के नियमों का उल्लंघन
बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुसार मामले की जांच में पता लगा कि बदरीनाथ मंदिर की सीढ़ियों पर झगड़ने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे और फोटो खिंचवाने को लेकर उनका आपस में किसी प्रकार का कोई झगड़ा हो गया था। BKTC के सदस्यों का कहना है कि इस झगड़े से मंदिर समिति का कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि फोटो खिंचाने को लेकर विवाद हुआ, वहीं कुछ का कहना है कि दर्शन को लेकर विवाद हुआ था। मंदिर समिति ने लोगों से कहा कि मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या रील्स आदि बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। उसके बावजूद भी कुछ तीर्थयात्री मंदिर समिति के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
कब आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे BKTC कर्मचारी
बदरी केदार मंदिर समिति हमेशा की तरह अपने कामों में कितनी लापरवाह है, एक बार इसकी बानगी बदरीनाथ में फिर देखने को मिली। चारों धामों में मंदिर के 50 मीटर की दायरे में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। उसके बावजूद मंदिर के ठीक दरवाजे के सामने सीढ़ियों पर रिश्तेदारों का ही आपस में फोटो खींचने को लेकर झगड़ा हो जाता है... और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। बदरी केदार मंदिर समिति के अधिकारी हमेशा की तरह सोए पड़े होते हैं। सरकार को चाहिए कि सबसे पहले BKTC के कर्मचारियों से पूछा जाए कि वह अपनी ड्यूटी क्यों नहीं निभा रहे थे, क्यों झगड़ा होने तक का इंतजार किया गया, क्यों सरकार के एक भी आदेश का सही तरीके से अनुपालन बदरी-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी नहीं करवा पाते ?