उत्तराखंड Deepak chamoli singing song na chitthi aayi teri

Video: उत्तराखंड के दिल में बसा है ये गीत, दीपक चमोली की बेहतरीन आवाज में सुनिए

एक बेहतरीन गढ़वाली गीत, जिसे आप बार बार गुनगुनाते रहेंगे लेकिन थकेंगे नहीं। उस गीत को दीपक चमोली ने बेहतरीन तरीके से गाया है

उत्तराखंड न्यूज: Deepak chamoli singing song na chitthi aayi teri
Image: Deepak chamoli singing song na chitthi aayi teri (Source: Social Media)

: उत्तराखंड के युवा आज के दौर में हर क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर पर संगीत और गायन के क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं ने अपना एक अलग ही मानक स्थापित किया है। ऐसे ही एक युवा हैं श्रीनगर गढ़वाल के दीपक चमोली। दीपक फिलहाल ऋषिकेश में रहते हैं। इनके गायकी के अंदाज की उत्तराखंड में अब हर जगह तारीफ होने लगी है। जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो किसी स्टूडियों का नहीं, बल्कि एक कमरे में शूट किया गया वीडियो है। दीपक के हाथ में हारमोनियम है और साथी के हाथ में तबला। बस इतने ही वाद्ययत्रों में दीपक चमोली ने समा बांध लिया है। चक्रचाल फिल्म का गीत ‘ना चिट्ठी आई तेरी ना रैबार कैमां’ बेहतरीन गीत है। इस बोल ही ऐसे हैं कि लोगों के दिलों में बस जाते हैं। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी की कलम से निकले ये शब्द जादुई हैं। उसी खूबसूरती को दीपक चमेली ने बरकरार रखा है। आप भी सुनिए ये बेहतरीन गीत।

ये भी पढ़ें:

सब्सक्राइब करें: