उत्तराखंड uttarakhand loksabha chunav final result

उत्तराखंड के फाइनल रिजल्ट देखिए..हर सीट पर बीजेपी की लाखों वोटों से बंपर जीत

उत्तराखंड के फाइनल रिजल्ट अब आपके सामने हैं। 2 मिनट में पढ़िए हर लोकसभा सीट की डिटेल

उत्तराखंड लोकसभा रिजल्ट: uttarakhand loksabha chunav final result
Image: uttarakhand loksabha chunav final result (Source: Social Media)

: और इसके साथ ही देवभूमि से पीएम मोदी को प्रचंड आशीर्वाद मिला है। हम आपको हर एक सीट का हिसाब किताब बता रहे हैं। दो मिनट के लिए जरूर जानिए हर सीट का हाल।
हरिद्वार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक 254786 वोटों से आगे रहे हैं। निशंक को 661050 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 406264 वोट मिले हैं। हरिद्वार में भाजपा ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को एक बार फिर टिकट दिया है। निशंक का लंबा सियासी अनुभव और कुशल रणनीतिकार होना उनका मजबूत पक्ष है।
उधर पौड़ी लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत 2,85,003 वोटों से आगे रहे। पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत 487613 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी 202610 वोट पर बने हुए हैं। पौड़ी में कांग्रेस ने भाजपा सांसद बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी को उतारकर चुनाव रोचक बना दिया था।
टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह 293267 वोटों से आगे रही हैं। टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 554213 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 260946 वोट पर बने हुए हैं। टिहरी में दो घरानों के बीच टक्कर है। राजशाही परिवार की वारिस माला राज्यलक्ष्मी शाह के सामने रवाईं-जौनसार के बड़े नेता रहे गुलाब सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हैं।
नैनीताल सीट से बीजेपी के अजय भट्ट कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से 337172 वोटों से आगे रहे हैं। नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 769467 वोट और कांग्रेय प्रत्याशी हरीश रावत को 432295 वोट मिले हैं। सांसद भगत सिंह कोश्यारी की जगह भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को इस सीट से उतारा है।
अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा से 221154 वोटों से आगे रहे। अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 431277 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा 210123 वोट पर बने हुए हैं।अल्मोड़ा में एक बार फिर दो पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने सामने हैं। कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को उतारा है, जबकि भाजपा ने केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री अजय टम्टा पर भरोसा जताया।