उत्तराखंड CRPF DOG found man trapped under debris

CRPF के खोजी कुत्ते ने ढूंढा जमीन में दबा युवक, जवानों ने जिंदा बाहर निकाला..देखिए

CRPF की टीम प्यार से इस कुत्ते को अजॉक्सी बुलाती है। अजॉक्सी ने साबित कर दिया कि आखिर क्यों कुत्तों को इंसान का सबसे बड़ा साथी कहा जाता है। देखिए वीडियो

सीआरपीएफ कुत्ता अजॉक्सी: CRPF DOG found man trapped under debris
Image: CRPF DOG found man trapped under debris (Source: Social Media)

: आज अजॉक्सी नहीं होता तो लुढवाल गांव के प्रदीप को नई जिंदगी नहीं मिलती। अजॉक्सी CRPF के इस लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते का नाम है। अजाक्सी की मदद से सीआरपीेफ की टीम ने जमीन में दबे एक शख्स को जिंदा बाहर निकाल लिया। आज अजॉक्सी सोशल मीडिया पर स्टाक बन गया है। ये घटना जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 की है। यहां भूस्खलन आया था। बुधवार सुबह सीआरपीएफ की टीम यहां जांच पड़ताल कर रही थी। टीम के साथ खोजी कुत्ता अजाक्सी भी था। अचानक अजाक्सी भौंकने लगा। वो अपने ट्रेनर को जबरदस्ती सड़क के दूसरे किनारे पर ले गया। टीम ने देखा तो वहां पर पत्थरीली मिट्टी और कंकरीट का ढेर लगा था। जवानों को कुछ शक हुआ तो वो अपने उपकरणों की मदद से जांच करने लगे। जब कुछ नहीं मिला, तो टीम वहां से जानी लगी। लेकिन अजाक्सी वहां से जाने को तैयार नहीं था। वो काम में अकेले ही जुट गया और अपने पंजों से जमीन को खोदने लगा। सीआरपीएफ की टीम का माथा ठनका और शक हुआ कि यहां कुछ तो है। वहां पर तुरंत ही खुदाई शुरू की, तो सतह कुछ हिलती हुई दिखी। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

इसके बाद तो अजाक्सी और भी जोर जोर से भौंकने लगा। अचानक जवानों दंग रह गए क्योंकि खुदाई के दौरान व्यक्ति का सिर दिखा। चारों ओर से खुदाई शुरू की गई और लाइफ स्पोर्ट सिस्टम टीम को मौके पर बुलाया गया। जमीन से जिंदा निकाले गए व्यक्ति का नाम प्रदीप कुमार है। वो पास के ही गांव लुढवाल का रहने वाला है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।