उत्तराखंड रुद्रप्रयागChirabithaya Marathon Rudraprayag pandavaas song

इस बार गढ़वाल में मनाइए SUPER SUNDAY, चिरबिठिया मैराथन पर पांडवाज का ये गीत देखिए

पहाड़ में टूरिज्म आगे कैसे बढ़ेगा ? इन छोटी-छोटी कोशिशों से ही तो ये संभव हो सकेगा। खबर पढ़िए और वीडियो जरूर देखिए।

चिरबिठिया मैराथ: Chirabithaya Marathon Rudraprayag pandavaas song
Image: Chirabithaya Marathon Rudraprayag pandavaas song (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: अच्छा सोचने में कोई टैक्स नहीं लगता...इसलिए अच्छा ही सोचिए और कुछ अच्छा ही कीजिए। शहर और पहाड़ दोनों जगहों की तस्वीर बदलने के लिए ये छोटी छोटी कोशिशें लाजवाब हैं। एक छोटी सी कोशिश रुद्रप्रयाग में नेचर टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए भी की गई थी। डीएम मंगेश ने इस काम के लिए मेहनत की, लोग उनके साथ जुड़ते गए और अब दूसरी बार चिरबिठिया मैराथन के लिए आप भी तैयार हो जाइए। चिरबिठिया मैराथन बीते साल यानी 2018 से रुद्रप्रयाग में शुरू करवाई गई थी। पहली बार में ही बेहतर रिस्पॉन्स दिखा, तो दूसरी बार भी इसे आयोजित कराने की उम्मीदें जग गई थीं। एक काम को शुरू करने से लेकर उसे सफल बनाने तक मेहनत लगती है और इसी मेहनत का नतीजा है कि रुद्रप्रयाग जिले में दूसरी बार इस मैराथन का आयोजन करवाया जा रहा है। 1 सिंतबर को ये मैराथन होनी है और उम्मीद है कि इस बार अच्छी संख्या में लोग इस रोमांच का हिस्सा बनेंगे। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - पहाड़ से शेफ बनकर इंग्लैंड गए थे इंद्रमणि बलूनी, आज पूरे रेस्टोरेंट के मालिक हैं..देखिए वीडियो
इस बार इसका जोर शोर से प्रचार प्रसार करने के लिए पांडवाज भी ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं। एक खूबसूरत गीत का ताना-बाना पिरोकर इसका बेहतरीन वीडियो तैयार किया गया है। वीडयो ..ये जरूर दिखाता है कि आज के दौर में होने वाली मैराथनों में एक बेहतरीन मैराथन अपने रुद्रप्रयाग की चिरबिठिया मैराथन साबित हो सकती है। सीधे शब्दों में कहें, तो ये वीडियो देखकर आप भी चिरबिठिया मैराथन के लिए खुद को तैयार कर लेंगे। गीत को बोल लवराज ने लिखे हैं और आरजे काव्य ने आवाज दी है। लवराज तुम वास्तव में गजब हो, तुम्हारा लिखा लोगों के दिलों में जोश भर सकता है। खास बात ये हैकि इस गीत में आपको रुद्रप्रयाग के चिंग्वाड़ गांव के अंगद बिष्ट भी दिखेंगे। अंगद बिष्ट वो ही हैं, जो MMA फाइटिंग में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। बाकी पांडवाज़ तो पांडवाज़ ही ठहरे, उनके बारे में क्या लिखें, क्या बोलें...खैर देर मत कीजिए और हां...अगर आप भी इस मैराथन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाकर वहां अपना फॉर्म भी भर दीजिए । ये रहा लिंक...आगे देखिए वीडियो https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf4zvPhXvlWD0k30fcPoLxqFb1LeQmDAjKj-gBv51-E62hPdQ/viewform

सब्सक्राइब करें: