उत्तराखंड रामनगरDHANGARI CAR FALLEN IN WATER STREAM UTTARAKHAND

उत्तराखंड: बेटे को बचाने की कोशिश में गई मां की जान, बेटे की आंखों के सामने तोड़ा दम

शिखा आखिरी वक्त तक बेटे अर्पित को बचाने के लिए पानी से जूझती रही, इसी कोशिश में उसकी जान चली गई। देखिए वीडियो

उत्तराखंड न्यूज: DHANGARI CAR FALLEN IN WATER STREAM UTTARAKHAND
Image: DHANGARI CAR FALLEN IN WATER STREAM UTTARAKHAND (Source: Social Media)

रामनगर: दिल्ली से कॉर्बेट पार्क घूमने आए दो परिवारों के लिए रविवार का दिन मनहूस साबित हुआ। रामनगर के धनगढ़ी नाले में पर्यटकों की कार बह गई। हादसे में शिखा नाम की महिला और एक दंपति की मौत हो गई। शिखा का बेटा अर्पित अब भी सदमे में है। उसकी आंखों के सामने ही मां ने दम तोड़ दिया, उफनती लहरें उसे लील गईं। अर्पित ने बताया कि मां ने आखिरी सांस तक मुझे बचाने की कोशिश की। वो पानी में डूबी कार से बार-बार सिर बाहर निकालकर लोगों से मदद की गुहार लगाती रहीं। बेटे को बचाने की मिन्नत करती रहीं। लहरों से जूझते-जूझते आखिरकार वो थक गईं, और पानी में डूब गईं। अर्पित अस्पताल में रखी अपनी मां की डेडबॉडी को देर तक देखता रहा। वो सदमे में है, परिजन उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, पर वो मां के सामने से हट नहीं रहा। आगे देखिए उस खौफनाक हादसे का वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड: सैलाब में बह गई कार, पति-पत्नी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत..देखिए वीडियो
इस हादसे की वजह पानी के उफान से ज्यादा ड्राइवर की लापरवाही है। रविवार को दिल्ली के रहने वाले सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित और साडू भाई विकास केडिया, नकी पत्नी रचना केडिया, बेटी सुहानी और वान्या के साथ मरचूला सलोना रिजॉर्ट जा रहे थे। सब आराम करना चाहते थे। ड्राइवर को भी जल्दी थी। रिजॉर्ट पहुंचने की जल्दी में ड्राइवर सोनू ने उफनते नाले में कार उतार दी। कार बहने लगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी, साथ ही खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। लोगों की मदद से सुधीर, अर्पित, सुहानी, वान्या और सोनू की जान बच गई, पर शिखा गर्ग नहीं बच सकीं। विकास गर्ग और रचना भी पानी के बहाव में बह गए। धनगढ़ी में हुए हादसे से हर कोई स्तब्ध है। मृतक शिखा के पति सुधीर को उत्तराखंड आने पर अफसोस है। वो रोते हुए कहते हैं कि अगर हम यहां ना आते तो ये दिन ना देखना पड़ता। मेरी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। बता दें कि रविवार को कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की कार धनगढ़ी नाले के बहाव में समा गई थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

सब्सक्राइब करें: