उत्तराखंड देहरादूनJe of power corporation arrested for taking bribe

उत्तराखंड: 75 हजार रुपये में बिका अफसर का ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

ऊर्जा निगम का जेई बिजली कनेक्शन और पोल लगाने के एवज में 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया...

ऊर्जा निगम: Je of power corporation arrested for taking bribe
Image: Je of power corporation arrested for taking bribe (Source: Social Media)

देहरादून: लालच बुरी बला है, ऊपर की कमाई के चक्कर में लालची लोग अपना ओहदा भी गंवाते हैं और इज्जत भी...देहरादून में ऊर्जा निगम के जेई के साथ भी यही हुआ। जेई साहब बिजली कनेक्शन और पोल लगाने के एवज में 75 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे, पर धर लिए गए। विजिलेंस ने ऊर्जा निगम के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी जेई का नाम मुनीश कुमार है। वो विद्युत वितरण खंड सेलाकुई दफ्तर में कार्यरत है। सतर्कता विभाग की टीम ने रिश्वत लेने के आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। अब पूरा मामला जान लेते हैं। बीते 15 जनवरी को एक शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल के हवलदार नेगी का कोई अता-पता नहीं, टूट रहा है सब्र का बांध
जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने स्थायी बिजली कनेक्शन और विद्युत पोल लगवाने के लिए ऊर्जा निगम में आवेदन किया था। उपखंड के अवर अभियंता मुनीष कुमार ने कहा कि काम हो जाएगा पर 85 हजार रुपये देने होंगे। बाद में 75 हजार पर सहमति बन गई। जेई ने कहा कि वो रुपया मिलने के बाद ही काम करेगा। विजिलेंस की जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद शुक्रवार को एक ट्रैप टीम बनाई गई। जिसे शिकायतकर्ता के साथ भेजा गया। जैसे ही जेई ने रिश्वत की 75 हजार की रकम ली। सतर्कता विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि 21 सितंबर 2019 को भी सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जुनैद खान को पचास हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। आरोपी मैनेजर ने बैंकों के लिए रिकवरी का काम करने वाली एक फर्म के संचालक से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।