उत्तराखंड देहरादूनJp bhattarai named in limca book of records

देहरादून के इस होनहार ने बढ़ाया देवभूमि का मान, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

देहरादून के जेपी भट्टाराई Jp bhattarai limca book of records ने केवल 90 सेकेंड में केमिस्ट्री के 118 एलीमेंट्स का नाम बताकर रिकॉर्ड बना दिया। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, आप भी उन्हें बधाई दें...

Jp bhattarai limca book of records: Jp bhattarai named in limca book of records
Image: Jp bhattarai named in limca book of records (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के जेपी भट्टाराई Jp bhattarai limca book of records को ढेरों बधाई। जेपी भट्टाराई का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। जेपी भट्टाराई ने ये उपलब्धि 90 सेकेंड के भीतर केमिस्ट्री के 118 एलीमेंट्स का नाम बताकर हासिल की। केमिस्ट्री के 118 एलीमेंट्स का नाम बताने के लिए उन्होंने सिर्फ 90 सेकेंड यानि डेढ़ मिनट का वक्त लिया और इस तरह एक नया रिकॉर्ड बना दिया। चलिए अब आपको रिकॉर्ड होल्डर जेपी भट्टाराई के बारे में बताते हैं। उनका पूरा नाम जग प्रसाद भट्टाराई है। वो देहरादून के रहने वाले हैं। जेपी भट्टाराई कौलागढ़ में अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं। 19 फरवरी 2019 में जेपी भट्टाराई ने अपना एक वीडियो बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के गुरुग्राम स्थित दफ्तर में भेजा था। जिसमें उन्होंने 90 सेकेंड में केमिस्ट्री के 118 एलीमेंट्स के नाम बताए हैं। उन्हें सभी एलीमेंट के नंबर भी याद हैं। कोई भी नंबर बोलने के अगले ही पल वो एलीमेंट का नाम बता देते हैं। आगे भी जानिए खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गजब: पहाड़ के एक ही गांव की दो शिक्षिकाओं को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का खिताब..बधाई दें
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम ने इस वीडियो का परीक्षण किया था। बाद में जांच की प्रक्रिया शुरू हुई। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने जेपी का नाम रिकॉर्ड में जोड़ लिया। जिसके लिए उन्हें एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है। लिम्का बुक को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद दूसरी सबसे बड़ी रिकॉर्ड बुक माना जाता है। जिसमें अब उत्तराखंड के प्रतिभावान जेपी भट्टाराई Jp bhattarai limca book of records को भी जगह मिल चुकी है। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें ढेरों बधाई, आप भी उन्हें बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाएं।