उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालgarhwali wife accuses husband of assault need help

गढ़वाल की बेटी विदेश में तड़प रही है, हैवान पति ने कहीं का नहीं छोड़ा..मदद की अपील

पहाड़ की बेटी रुक्मिणी की पीड़ा जानकर आपका दिल तड़प उठेगा। रुक्मिणी गढ़वाल के जाख बिछवाड़ा गांव की रहने वाली है, पति के साथ स्विटजरलैंड में रह रही रुक्मिणी को मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है, उसे इंसाफ दिलाने में मदद करें...

Rukmani Stuck in Switzerland: garhwali wife accuses husband of assault need help
Image: garhwali wife accuses husband of assault need help (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अभी कुछ दिन पहले हम महिला दिवस मना रहे थे, महिलाओं के सशक्तिकरण पर खूब बातें हो रही थीं। जो महिलाएं सफल हैं उनकी कहानियां खूब लिखी और पढ़ी गईं, लेकिन उन बहन-बेटियों का क्या जो परदेस में मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं। एक ऐसा ही वीडियो हमारे पास भी आया है, इस वीडियो में पहाड़ की बेटी रुक्मिणी की पीड़ा जानकर आपका दिल तड़प उठेगा। रुक्मिणी गढ़वाल के जाख बिछवाड़ा गांव की रहने वाली है। शादी को 17 साल हो चुके हैं, दो बच्चे भी हैं। 4 साल पहले रुक्मिणी का पति उसे अपने साथ स्विटजरलैंड ले गया। रुक्मिणी खुश थी। सालों बाद आखिरकार वो पति के साथ रहने चली आई थी, परिवार पूरा हो गया, लेकिन स्विटजरलैंड आने के बाद रुक्मिणी के साथ जो हुआ, वो सुनकर आपकी आंखें भर आएंगी। रुक्मिणी ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बयां किया। उसने बताया कि उसका पति एक दूसरी महिला को घर पर ले आया है, जिसके बाद से रुक्मिणी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पति और दूसरी महिला चाहते हैं कि उन्हें किसी तरह रुक्मिणी से छुटकारा मिल जाए। पति ने रुक्मिणी को मारा-पीटा, उसे घर से भी निकाल दिया। रुक्मिणी कई बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी है, लेकिन बच्चों का ख्याल आते ही उसका दिल तड़प उठता है। रुक्मिणी कहती है कि मैं बिना माता-पिता के नरक झेल रही हूं, इसीलिए मैं, नहीं चाहती कि ऐसा ही मेरे बच्चों के साथ भी हो, उन्हें बिना मां के बिना रहना पड़े।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में प्रियंका हत्याकांड से हड़कंप, सड़क किनारे मिली खून से सनी लाश
पहाड़ की इस बेटी का वीडियो समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि हम इस बहन के साथ कुछ बुरा नहीं होने देंगे। रुक्मिणी के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रुक्मिणी के पति का नाम लक्ष्मी प्रसाद कुकरेती है, स्विटजरलैंड में कुक का काम करता है। पहली पत्नी के जीवित होते हुए भी उसने एक पुर्तगाली लड़की से शादी कर ली, जो कि कानूनन अपराध है। समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने कहा कि रुक्मिणी की मदद करने के लिए वो खुद स्विटजरलैंड जाएंगे। जिसने रुक्मिणी के साथ गलत किया है, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने पहाड़वासियों से एकजुट होने की अपील भी की, ताकि हम मिलकर रुक्मिणी को इंसाफ दिला सकें। रोशन रतूड़ी ने रुक्मिणी के पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो आज रुक्मिणी के साथ हो रहा है, वो कल किसी और के साथ हो सकता है। ऐसा ना हो, इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने चाहिए। रुक्मिणी को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट हों, ताकि परदेस में रह रही हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें। आगे देखिए वो वीडियो, जिसमें रुक्मिणी ने अपनी पीड़ा बताई...