उत्तराखंड रुद्रपुरCoronavirus Uttarakhand:Uttarakhand janta curfew Inspirational news

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू की बेमिसाल तस्वीर, फौजी ने नहीं किया पत्नी का अंतिम संस्कार

उत्तराखंड के पूर्व फौजी की पत्नी का रविवार को देहांत हो गया था। परिजन अंतिम संस्कार के लिए कहने लगे तो पूर्व फौजी ने जनता कर्फ्यू (Uttarakhand janta curfew) के चलते ऐसा करने से मना कर दिया। सोमवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand janta curfew Inspirational news
Image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand janta curfew Inspirational news (Source: Social Media)

रुद्रपुर: रविवार को पूरे प्रदेश में सन्नाटा पसरा रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। उत्तराखंड के लोगों ने जनता कर्फ्यू (Uttarakhand janta curfew) को अभूतपूर्व तरीके से सफल बनाया। इस दौरान उत्तराखंड में ऐसी कई कहानियां भी सामने आईं, जिन्हें आप तक पहुंचाना हमारा फर्ज है। ये कहानियां बताती हैं कि देशहित, समाज के हित से बढ़कर कुछ नहीं। यही भावना हम उत्तराखंडियों को सबसे अलग बनाती है। आज हम आपको जनता कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड से आई एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे, जो प्रेरणादायक है। स्वीर हरिद्वार की है, जहां आर्मी से रिटायर फौजी की पत्नी की अचानक मौत हो गई। परिवारवाले अंतिम संस्कार को कहने लगे, लेकिन गमगीन माहौल में भी रिटायर फौजी ने देशहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने रविवार को पत्नी का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

पूर्व फौजी का नाम राम अवतार शर्मा है, वो राजलोक विहार कॉलोनी में रहते हैं। रविवार सुबह उनकी 68 वर्षीय पत्नी विद्यावती का देहांत हो गया था। देहांत होने पर परिवार में शोक छा गया। दोपहर होने तक सभी लोग शव के अंतिम संस्कार की बात करने लगे, लेकिन राम अवतार ने जनता कर्फ्यू नियम (Uttarakhand janta curfew) का पालन करते हुए रविवार को अंतिम संस्कार कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने सोमवार को अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड लॉकडाउन..आपके लिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं? 2 मिनट में जान लीजिए

सब्सक्राइब करें: