उत्तराखंड Coronavirus Uttarakhand:Shilpa pundir of uttarakhand heartwarming message to all Indians

शिल्पा पुंडीर ने अमेरिका से दिखाया डरावना मंजर, आपसे एक भावुक अपील...देखिए वीडियो

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। कई लोग इसे छुट्टी मनाने का मौका समझ रहे हैं, पार्टियां कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अमेरिका से शिल्पा पुंडीर Shilpa pundir ये का वीडियो जरूर देखना चाहिए...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Shilpa pundir of uttarakhand heartwarming message to all Indians
Image: Coronavirus Uttarakhand:Shilpa pundir of uttarakhand heartwarming message to all Indians (Source: Social Media)

: कोरोना के चलते इस वक्त पूरी दुनिया युद्ध जैसे हालात का सामना कर रही है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या साढ़े तीन लाख ज्यादा हो चुकी है। भारत में 492 मामले सामने आए हैं, 9 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों में लॉकडाउन है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, लेकिन अपने देश में अब भी लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं हैं। लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। कई लोग इसे छुट्टी मनाने का मौका समझ रहे हैं, पार्टियां कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अमेरिका से आया एक वीडियो जरूर देखना चाहिए। शिल्पा पुंडीर Shilpa pundir इस वीडियो के जरिए अमेरिका के हालात बता रही हैं, लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की अपील कर रही हैं। आपको ये वीडियो भी दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले वीडियो के प्वाइंट्स आपको बता देते हैं। वीडियो के जरिए शिल्पा ने अमेरिका के भयावह हालात के बारे में बताया है। शिल्पा अमेरिका की लुईबन सिटी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि जब शुरुआत में कोरोना के केस सामने आए थे तो लोगों को लगा कि अमेरिका में कुछ नहीं होगा, लेकिन यहां कुछ ही दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार से ज्यादा हो गई। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

इस वक्त अमेरिका में डराने वाले हालात हैं। लोग घरों में कैद हैं, घर से बाहर नहीं निकल रहे। सरकार पिछले तीन हफ्ते से कोरोना से निपटने की कोशिश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही। ऐसा तब है जबकि अमेरिका की गिनती सुपर पॉवर कंट्रीज में होती है, भारत के मुकाबले यहां पॉप्युलेशन कम है। अब जरा सोचिए अगर ऐसे हालात भारत में बने तो कितनी बड़ी तबाही मचेगी। भारत में लोग अब भी कोरोना को लाइटली ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर बर्थ-डे और पार्टीज की फोटोज शेयर की जा रही हैं। प्रोटेस्ट चल रहे हैं, यज्ञ किए जा रहे हैं। लोग समझ नहीं रहे कि हालात कितने गंभीर हैं। कोरोना की भयावहता को समझें। जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, कोरोना को लाइटली ले रहे हैं, उन्हें ये वीडियो जरूर देखना चाहिए। हमारी भी आपसे अपील है कि मामले की गंभीरता को समझें। शिल्पा Shilpa pundir का कहना है कि लॉकडाउन का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें, औरों को भी सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन बनकर तैयार, देखिए शानदार वीडियो

सब्सक्राइब करें: