देहरादून: जिस बात का डर था वो ही हो रहा है। उत्तराखँड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से एक शख्स को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिस शख्स को कोरोना ने ग्रसित किया है, वो सेना का जवान है। देहरादून में सेना का जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। सोचने वाली बात ये है कि पूरे उत्तराखंड में कुल मिलाकर 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और अकेल देहरादून में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। आप समझ सकते हैं कि कोरोना देहरादून के लिए कितना घातक साबित हो रहा है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने आर्मी के जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवान की उम्र 47 साल है। 24 मार्च को उलमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे और 26 मार्च को इसे आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 27 मार्च को आर्मी जवान का सैंपल हल्द्वानी लैब में भेजा गया।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - खतरा: देहरादून में एक और मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि आर्मी जवान मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। बीते 10 मार्च को ही वो छुट्टियां पूरी कर घर वापस लौटा था। घर से वापस लौटने के 14 दिन बाद ही उसमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे थे। अब आपको बताते हैं कि उत्तराखंड में कुल कितने मामले कोरोना पॉजिटिव हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 3 ट्रेनी IFS में कोरोना पुष्टि हो चुकी है।
एक अमेरिकी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वो दून अस्पताल में भर्ती है।
कोटद्वार के दुगड्डा में स्पेन से लौटे युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई ।
देहरादून में दुबई से लौटे युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
अब सेना के जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।