उत्तराखंड चमोलीCoronavirus Uttarakhand:BJP mla munna singh chauhan on swati s bhadauria

चमोली जिले की DM स्वाति पर BJP विधायक ने निकाली भड़ास, कहा-ये तो अहंकार है

उत्तराखंड में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया (swati s bhadauria) की एक तस्वीर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। बीजेपी विधायक ने उन्हें लेकर एक पोस्ट की..देखिए

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:BJP mla munna singh chauhan on swati s bhadauria
Image: Coronavirus Uttarakhand:BJP mla munna singh chauhan on swati s bhadauria (Source: Social Media)

चमोली: चमोली जिले की डीएम स्वाति भदौरिया अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। कभी अपने कामों को लेकर, तो कभी अपने एक्शन को लेकर। लेकिन इस बार वो अलग ही वजहों से चर्चाओं में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार बीजेपी विधायक ने उन पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया (swati s bhadauria) के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सख्त नाराजगी जताई है। अब आपको बात विस्तार से बताते हैं। दरअसल गोपेश्वर के समाजसेवी वीरेंद्र असवाल ने पीएम और सीएम राहत कोष में अपनी तरफ से 50-50 हजार का योगदान देने की इच्छा रखी। इसके लिए वो जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर पहुंचे। जब समाजसेवी असवाल डीएम को चेक सौंप रहे थे तो चेक लेने के लिए साधारण शिष्टाचार के तहत डीएम अपनी कुर्सी से नहीं उठीं तक नहीं। आगे देखिए वो तस्वीर जिसे लेकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को गुस्सा आया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - चमोली जिले की DM स्वाति का एक्शन, मज़दूरों के साथ नाइंसाफी कर रहे ठेकेदारों पर FIR
अब ये तस्वीर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान तक पहुंचीं तो उन्हें अखर गई। उन्होंने डीएम स्वाति एस भदौरिया को खरी-खरी सुना दी। मुन्ना सिंह चौहान ने हुए इस वाकये का संज्ञान मुख्य सचिव से लेने की अपील भी कर दी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा "इस तस्वीर को देखकर मैं हैरान और निराश हूं। चमोली की महिला डीएम ने श्री वीरेंद्र असवाल से पीएम और सीएम राहत कोष में एक लाख का योगदान प्राप्त करने के लिए अपनी सीट से उठने के लिए अनुग्रह और शिष्टाचार नहीं दिखाया। यह आचरण सरासर अहंकार दिखाता है। कुल मिलाकर यह ऐसे नागरिक का अपमान है जो अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन कर रहा हैं। मुझे आशा है कि मुख्य सचिव इसका संज्ञान लेंगे और सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे। आगे देखिए तस्वीर

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में एक DM ऐसी भी..अपने बच्चे को आंगनबाड़ी भेजा, स्कूली बच्चों को दिलाई बस..देखिए वीडियो
विधायक मुन्ना सिंह चौहान की इस पोस्ट के बाद मामला गरमा गया है। साथ ही उन्होंने डीएम स्वाति (swati s bhadauria) की ये तस्वीर भी पोस्ट की है।

I'm shocked and disappointed to see this picture. The lady DM of Chamoli, didn't show grace and etiquette to rise from...

Posted by Munna Singh Chauhan on Wednesday, April 1, 2020