उत्तराखंड चमोलीPRESIDENT RAMNATH KOVIND PRAISE Devki bhandari of gauchar

धन्य है पहाड़ की दानवीर देवकी दादी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की खुलकर तारीफ..देखिए वीडियो

पहाड़ की दानवीर देवकी दादी की तारीफ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। पढ़िए ये बड़ी खबर ..साथ ही वीडियो भी देखिए

Devki Bhandari Gauchar: PRESIDENT RAMNATH KOVIND PRAISE Devki bhandari of gauchar
Image: PRESIDENT RAMNATH KOVIND PRAISE Devki bhandari of gauchar (Source: Social Media)

चमोली: संकटकाल में उत्तराखंड की माताओं, बहनों और बेटियों ने सबसे बड़ा योगदान दिया है। ये ही वो माताएं हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने कलेजे के टुकड़े को कुर्बान कर दिया। ये ही वो बहनें हैं, जिन्होंने वनों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आज पहाड़ की एक मां की तारीफ देशभर हो रही है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चमोली जिले के गौचर की देवकी भंडारी की खुलकर तारीफ की है। हम आपको आगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट भी दिखा रहे हैं। चमोली जिले की देवकी भंडारी ने आज एक मिसाल कायम की है, जो सदियों तक याद रखी जाएगी। कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चमोली जिले के गौचर की श्रीमती देवकी भंडारी जी ने अपने जीवन भर की कमाई, जमा की गई धनराशि की एक-एक पाई प्रधानमंत्री केयर फंड में दान कर दी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस दादी ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग राशि के रूप में समर्पित की है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देवकी दादी की खुलकर तारीफ की है...आगे देखिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट और एक बेहद खूबसूरत वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: बीच बाज़ार में आग-बबूला हुए DIG, कहा-इनसे पैसा लेते हो क्या? देखिए वीडियो
आपको जानकर और भी गर्व होगा कि इस माता ने एक गरीब बच्चा भी गोद लिया और उसे पढा-लिखा रही हैं। उस बच्चे का खर्च देवकी देवी खुद वहन करती हैं। श्रीमती देवकी भंडारी का एक बेटा है, जो कि बीटेक से स्नातक की उपाधि ले चुका है। आज जब वक्त कोरोना से लड़ने का आया तो इस मां ने अपनी जिंदगी भर की राशि दान कर दी। 10 लाख रुपये कोई छोटी रकम नहीं होती। देखिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट...आगे वीडियो भी देखिए

ये भी पढ़ें:


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिल्ली से 3 दिन पैदल चलकर यहां आ गए 20 लोग, लॉकडाउन के बीच मचा हड़कंप
धन्य है पहाड़ की देवकी दादी...आप भी ये वीडियो देखिए

सब्सक्राइब करें: