उत्तराखंड रुद्रप्रयागSanjay sharma darmora appeal for ritika rana

गढ़वाल की इस बिटिया की मदद करें, संजय शर्मा दरमोड़ा की हर उत्तराखंडी से अपील..देखिए

पहाड़ के संजय शर्मा दरमोड़ा ने पौड़ी गढ़वाल की बिटिया रितिका राणा की मदद की अपील की है। ये एक नेक पहल है , आप सभी इसमें योगदान दें...देखिए वीडियो

Ritika Rana Pauri Garhwal: Sanjay sharma darmora appeal for ritika rana
Image: Sanjay sharma darmora appeal for ritika rana (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: आज बात उस बेटी को बचाने की है, जो अस्पताल के बेड पर पड़ी और उसके माता-पिता नई सुबह के सपने संजो रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं रितिका राणा की जिसके लिए अब हर जगह से हाथ उठने शुरू हो गए हैं। इस बात की पहल खुद समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से हर उत्तराखंडी से अपील की है कि जिससे जितना बन सके, इस गरीब परिवार की मदद करें। एक बेटी को बचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से संजय शर्मा दरमोड़ा ने गढ़वाली में अपील की है कि ‘सभी मिली ते यीं बालिका की मदद करा’। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी इस बेटी की परिवार की मदद कर ली है, इसलिए अब आप भी इस परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल के पाबो ब्लॉक के डूगरी गांव की बेटी रितिका राणा की इसी महीने 7 अप्रैल को इस बिटिया की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में रितिका को लुधियाना के सद्गुरु प्रताप सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि रितिका का एक्स्प्लोरेट्री लेपेरोटॉमी ऑपरेशन होगा। इस इलाज में 2 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि बच्ची का इलाज करवा सकें। ऐसे में समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा की अपील है कि आगे बढ़िए और इस बहन की मदद कीजिए। अगर आप भी इस बहन की मदद करना चाहते हैं तो इन नंबरों पर कॉल करके रितिका राणा के भाई विकास से बात कर सकते हैं।
7087290117
9888976765
आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से अपील..मानवता के नाते आगे आएं, इस बहन की मदद कीजिए..शेयर कीजिए
समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा का कहना है कि उत्तराखंडी से अपील हैं कि कृपया आगे बढ़िए। एक बहन की जिंदगी को बचाने का सवाल है। सच्चे दिल से किसी की मदद कीजिए, ये ही मानवता का पहला धर्म है। देखिए वीडियो

Posted by Sanjay Sharma Darmora on Sunday, April 12, 2020