देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने निजी स्कूलों की फीस पर बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड के तमाम प्राइवेट स्कूल इस साल फीस बढ़ोतरी नहीं कर पाएंगे। जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बारे में है कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को इस मामले में निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस वक्त लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद है और छात्रों को बाजार बंद होने की वजह से किताबें मुहैया नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में सरकार एक अच्छा फैसला ले सकती है। हो सकता है कि पंचायत और निकाय प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को चिन्हित करने के लिए कहा जाए और उन्हें किताबें लाने की छूट देने पर विचार किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है की अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो तो किताबें मुहैया करा सकते हैं। आगे भी पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आइसोलेशन वॉर्ड से भागा जमाती, दूसरी बार की ऐसी शर्मनाक हरकत
आपको बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से प्राइवेट स्कूलों को पहले ही आदेश दे दिए गए हैं छात्रों से 3 महीने तक फीस न ली जाए। आदेश दिए गए हैं कि लॉकडाउन खुलते ही शिक्षा विभाग अपना पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर रखें। यह बात सच है कि लोग डाउन की वजह से शिक्षा पर असर जरूर पढ़ा है लेकिन कोशिश है कि इस गैप की भरपाई जल्द से जल्द हो।