उत्तराखंड टिहरी गढ़वालpolice takes action on amanmani tripathi at munikireti

उत्तराखंड: यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर पुलिस की कार्रवाई, काटा गया चालान

खबर है कि यूपी के महाराजगंज से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर टिहरी गढ़वाल पुलिस ने एक्शन लिया है...

Amanmani Tripathi: police takes action on amanmani tripathi at munikireti
Image: police takes action on amanmani tripathi at munikireti (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यूपी के महाराजगंज से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर टिहरी गढ़वाल पुलिस ने एक्शन लिया है। विधायक अपने लाव लश्कर के साथ बद्रीनाथ की तरफ जा रहे थे। खबर है कि जब विधायक को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस और कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी की। इसके बाद जब विधायक अपने लाव लश्कर के साथ कर्णप्रयाग पहुंचे तो मौके पर एसडीएम के साथ भी तू तू मैं मैं हुई। हालांकि बाद में वहां से विधायक को 10 लोगों के साथ वापस ही लौटना पड़ा। इसके बाद खबर सामने आई टिहरी गढ़वाल की मुनी की रेती थाना पुलिस ने विधायक पर एक्शन लिया। राज्य समीक्षा से खास बातचीत में मुनिकीरेती थाना एसएचओ आरके सकलानी ने बताया कि लॉक डाउन के उल्लंघन के कारण विधायक का चालान काटा गया है। खबर है कि अमनमणि त्रिपाठी के काफिले को थाना मुनी की रेती मैं रोका गया। चालान काटने के बाद उनके काफिले को हरिद्वार की तरफ से भेजा गया। देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है..

ये भी पढ़ें:

आइए अब आपको बताते हैं और वह वीडियो दिखाते हैं कि कर्णप्रयाग एसडीएम वैभव गुप्ता का इस मामले में क्या कहना है..

सब्सक्राइब करें: