उत्तराखंड देहरादूनDehradun women appeal to cm trivendra singh rawat

देहरादून: मकान मालिक बना रहे हैं किराए का दबाव...एक महिला की अपील सुनिए सरकार

किराये पर रह रहे लोग इस वक्त दोहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कालीदास रोड पर रहने वाली एक महिला ने अपनी तकलीफ सोशल मीडिया के जरिए हमें बताई, आगे देखिए वीडियो....

Dehradun News: Dehradun women appeal to cm trivendra singh rawat
Image: Dehradun women appeal to cm trivendra singh rawat (Source: Social Media)

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान किसी किरायेदार को घर से बाहर नहीं निकालने के आदेश के बावजूद मकान मालिक मनमानी कर रहे हैं, किरायेदारों पर रेंट भरने का दबाव बना रहे हैं। देहरादून में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिए राज्य समीक्षा को बताया। उन्होंने वीडियो के जरिए प्रदेश सरकार के मदद की अपील की। वीडियो आपको दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको पूरा मामला बताते हैं। कालीदास रोड के समीप रहने वाली ये शिक्षिका कोचिंग सेंटर में पढ़ाती है। छात्रों को एनडीए, आरआईएमसी, सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में एडमिशन के लिए कोचिंग देती हैं। वो दून में किराये के घर में रहती हैं। राज्य समीक्षा को भेजे वीडियो में उन्होंने बताया कि मकान मालिक उन पर रेंट देने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि वो अच्छी तरह से जानते है कि लॉकडाउन के चलते मैं काम पर नहीं जा पा रही। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: माणा गांव के लड़के का यूट्यूब पर जलवा, 40 लाख लोगों ने देखा ये डांस..आप भी देखिए
महिला का कहना है कि काम नहीं है तो सैलरी भी नहीं मिल रही। शिक्षिका ने बताया कि लॉकडाउन में पेट भरने की परेशानी के बीच अब उन्हें रेंट की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि जब से मकान मालिक का फोन आया है, तब से मैं तनाव में हूं। मकान मालिक समझ नहीं रहे कि मैं रेंट के पैसे कहां से लाऊंगी, क्योंकि फिलहाल मैं काम पर नहीं जा रही। मकान मालिक अपनी जगह ठीक हैं, लेकिन किरायेदारों की मजबूरी भी तो समझें। अगर मैं घर खाली करती हूं तो मेरा रोजगार चला जाएगा। मैंने भी अब तक कई गरीब बच्चों को मुफ्त ट्यूशन दी है, हरसंभव मदद की है, पर आज मुझे भी मदद की दरकार है। दून की रहने वाली इस शिक्षिका ने राज्य सरकार से मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो तीन महीने के लिए सभी के रेंट माफ कर दिए जाएं। मकान मालिक को समझाएं कि वो रेंट के लिए किरायेदारों पर दबाव ना बनाएं, उन्हें थोड़े वक्त की मोहलत दें। आगे देखिए महिला की अपील

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ की भावना चुफाल Tik Tok पर बनी 1 मिलियन लोगों की पसंद, देखिए ये वीडियो
इस महिला ने राज्य समीक्षा को अपनी पीड़ा बताई, अब आपको वीडियो दिखाते हैं। अगर आप भी मकान मालिक हैं तो हमारी आपसे अपील है कि किरायेदारों की परेशानी को समझें। इस वक्त हर आदमी तकलीफ से जूझ रहा है, ऐसे में निजी स्वार्थ को परे रख, इंसान होने के नाते जरा दूसरे लोगों के बारे में भी सोचें। किसी की तकलीफ दूर नहीं कर सकते तो कम से कम उसका दर्द ना बढ़ाएं।

सब्सक्राइब करें: