उत्तराखंड हरिद्वारUkraine tourist came uttarakhand by walking

उत्तराखंड में दिल्ली से पैदल पहुंच गया विदेशी नागरिक, पुलिस ने किया क्वारेंटाइन

रास्ते में दो बॉर्डर पर पुलिस क्या कर रही थी? बड़ा सवाल ये भी तो है.. जी हां लॉकडाउन के बीच दिल्ली से पैदल चलकर एक विदेशी नागरिक उत्तराखंड पहुंच गया

Haridwar News: Ukraine tourist came uttarakhand by walking
Image: Ukraine tourist came uttarakhand by walking (Source: Social Media)

हरिद्वार: लॉकडाउन के बीच आपने कई खबरें देखी सुनी होंगी। अक्सर ये खबर सामने आती रही है कि कोई पैदल ही अपने घर की तरफ पहुंच गया तो किसी को पकड़कर पुलिस ने क्वॉरेंटाइन कर दिया। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये विदेशी नागरिक कहां जा रहा था? दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड...रास्ते में दो बॉर्डर पर पुलिस क्या कर रही थी? बड़ा सवाल ये भी तो है.. जी हां लॉकडाउन के बीच दिल्ली से पैदल चलकर एक विदेशी नागरिक उत्तराखंड पहुंच गया और पुलिस ने उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया। विदेशी नागरिक दिल्ली से पैदल चलकर हरिद्वार पहुंचा तो श्यामपुर स्थित चिड़ियापुर चेकपोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोक दिया। उसने बताया कि वो यूक्रेन देश का रहने वाला है। उसने पुलिस को पूछताछ में कुछ अहम बातें बताई हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पंखे से लटकी मिली विवाहिता की लाश, चंबा ब्लॉक में मचा हड़कंप
यूक्रेन के नागरिक ने आगे बताया कि वो बीते 5 महीने से दिल्ली में रह रहा था और 4 दिन पहले वह ऋषिकेश के लिए पैदल ही निकल पड़ा था। तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग को पुलिस द्वारा इस बात की सूचना दी गई और मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर विदेशी नागरिक को क्वारेंटाइन कर दिया। आपको बता दें हैं कि लोग लॉकडाउन के बाद से लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और सरकार उनको लाने की पूरी कोशिश कर रही है। उधर कई लोग ऐसे हैं जो पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े थे। लेकिन लॉकडाउन के इस दौर में विदेशी नागरिक का इस तरह ऋषिकेश के लिए पैदल चले आना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में बाकी बातों का भी पता लगा रही है। देखना है कि आगे क्या होता है।