उत्तराखंड हरिद्वारMaharashtra people to bring uttarakhand

उत्तराखंड के लोगों को महाराष्ट्र से लाएगी ट्रेन..1 बजे मिलेगा ग्रीन सिग्नल

उत्तराखंड के लोगों को थोड़ी देर में महाराष्ट्र से लेकर एक ट्रेन आ रही है। उत्तराखंड पुलिस ने ये खुशखबरी है।

People of Uttarakhand in maharashtra: Maharashtra people to bring uttarakhand
Image: Maharashtra people to bring uttarakhand (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड के लोगों के लिए उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है..जो लोग महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं, उनके लिए ये खबर आशा और उम्मीद की तरह है। यह बात तो आपको पता ही होगी कि गुजरात से 2 ट्रेनों के जरिए उत्तराखंड के लोगों को लाया जा रहा है। अब उत्तराखंड पुलिस के जरिए एक अच्छी खबर मिली है कि पुणे से हरिद्वार के लिए आज ही एक ट्रेन चलेगी। उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल फेसबुक पेज में लिखा गया है कि सूरत के बाद पुणे से आज चलेगी ट्रेन। आज दोपहर 1:00 बजे पुणे और महाराष्ट्र से उत्तराखंड के लगभग 12 सौ प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। साथ ही लिखा गया है कि कृपया धैर्य बनाए रखें बहुत जल्द कई ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर आएंगे। आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का बंपर मौका..7000 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि सरकार लगातार फंसे हुए लोगों को वापस ला रही है। सरकार की मंशा सभी लोगों को वापस लाने की है। इसके लिए अभी पांच स्थान यानी तिरुअनंतपुरम, अहमदाबाद, सूरत, पुणे और हैदराबाद से ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली से यात्रियों को रेल मार्ग से वापस लाने को सहमति मिल चुकी है।

"खुशखबरी"
सूरत के बाद पुणे से भी आज चलेगी ट्रेन
आज दोपहर 01.00 बजे पुणे, महाराष्ट्र से उत्तराखण्ड के लगभग 1200...

Posted by Uttarakhand Police on Sunday, May 10, 2020