उत्तराखंड रुद्रप्रयागSon and daughter-in-law beat mother in Rudraprayag

पहाड़ में निर्दयी बेटे-बहू ने मां पर ढाए बेइंतहां सितम..पैसों के लिए हाथ तोड़ा, सिर फोड़ दिया

रुद्रप्रयाग के कंडारा गांव में दो बेटों और पुत्रवधु द्वारा अपनी बुजुर्ग मां के साथ पेंशन के रुपयों को लेकर बेरहमी और निर्दयता के साथ मारपीट की गई जिसमें महिला के हाथ तोड़ने के साथ उनका सिर भी फोड़ा गया।

Rudraprayag News: Son and daughter-in-law beat mother in Rudraprayag
Image: Son and daughter-in-law beat mother in Rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के कंडारा गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कंडारा गांव में दो बेटों ने मिलकर अपनी मां के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने अपनी मां के बेरहमी से हाथ भी तोड़े और सिर पर भी वार किया। यह मंजर सोचने मात्र से ही रूह कांप जाएगी। मां जिसने बच्चों को पाल-पोस कर बढ़ा किया, जिसने बच्चों के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर दी। वही मां जिसने अपनी कभी फिक्र ही नहीं कि, उसको केवल बच्चों की फिक्र सताती रही, जिसने भले ही अपने लिए कमी की हो मगर अपने बच्चों की सभी जरूरतें पूरी की हों। उस मां के ऊपर हाथ उठाने से पहले क्या एक बार भी उनके बच्चों को इन बातों का ख्याल नहीं आता? या कलयुग के इस दौर में बच्चों के दिल में अपनी जननी के लिए केवल कठोरता और निष्ठुरता ही बची है? रुद्रप्रयाग में भी ऐसा ही कुछ हुआ सुनकर आपका दिल दहल उठेगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी में कोरोनावायरस का पहला केस..पूरी तरह से सील हुआ ये इलाका..बाजार बंद
रुद्रप्रयाग के कंडारा गांव में दो बेटों ने मां के ऊपर जानलेवा हमला कर न केवल उसका हाथ तोड़ा बल्कि उसके सिर पर भी वार किया। बुजुर्ग मां ने डीएम मंगेश घिल्डियाल से मदद की गुहार लगाई है। आइये आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। विकासखंड ऊखीमठ के कंडारा गांव की निवासी विनीता देवी के पति सेना में थे। पति की मृत्यु के बाद विनीता को पेंशन मिलती थी। पेंशन के पैसों के पीछे ही विनीता के साथ उनके पुत्रों द्वारा आए दिन मारपीट की जाती थी। विनीता के तीन बच्चे हैं जिनमें से दो बेटों की नजर अपनी मां की पेंशन पर ही रहती है। विनीता ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रविन्द्र देहरादून में रहता है और उसकी बीवी अनिता उन्हीं के साथ कंडारा गांव में रहती है। साथ ही उनके बाकी दो बेटे भाष्कर और अंकित भी उन्हीं के साथ रहते हैं। आरोप है कि पुत्र और पुत्रवधू दोनों आए दिन विनीता के साथ मारपीट करते रहते हैं। अपने ही घर मे उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और उनके साथ बेरहमी से मारपीट भी की जाती है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - DM मंगेश पर रुद्रप्रयाग जिले को पूरा भरोसा..600 होटल मालिकों ने सौंपी चाबी..जानिए क्यों
देहरादून में रहने वाला पुत्र भी उनकी फोन पर धमकी देता रहता है। विनीता देवी ने बताया कि पिछले दिनों उनके दोनों पुत्रों और पुत्रवधू ने उनके साथ बेरहमी से मार-पीट की। उनका हाथ तोड़ने के साथ ही उनका सिर भी फोड़ा गया। उनके पुत्र अंकित ने जब मां के साथ हो रही मारपीट में बीच-बचाव करना चाहा तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। दोनों पुत्रों और पुत्रवधू ने निर्दयतापूर्वक जमकर बुजुर्ग महिला को मारा। इतना मारा कि उनका सिर फूट गया, यह बताते हुए विनीता जी कि आंखें छलक उठीं। अपने ही घर मे उनको डर-डर कर रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पुत्र और पुत्रवधू चाहते हैं कि वह पेंशन उनके हवाले कर दे और तीसरे पुत्र को उसमें से हिस्सा न दिया जाए। विनीता को उनके पुत्रों और पुत्रवधू ने हाल ही में घर से निकाल दिया गया जिसके बाद बेसहारा विनीता ने डीएम मंगेश घिल्डियाल से मदद की गुहार लगाई है। मंगेश घिल्डियाल ने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है।