उत्तराखंड चम्पावत5 zone in Lockdown four

लॉकडाउन फोर...3 की जगह 5 जोन में बंट सकता है उत्तराखंड, जानिए कहां मिलेगी राहत

केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब कोरोनावायरस के 3 जोन नहीं होंगे बल्कि 5 जोन होंगे। जानिए खास बातें

Coronavirus red zone: 5 zone in Lockdown four
Image: 5 zone in Lockdown four (Source: Social Media)

चम्पावत: देशभर में लॉकडाउन 4 का ऐलान हो चुका है। लॉकडाउन 4 को 14 दिन बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब कोरोनावायरस के 3 जोन नहीं होंगे बल्कि 5 जोन होंगे। ये होंगे रेड जोन, ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन, बफर जोन और कंटेनमेंट जोन। ग्रीन जोन, बफर जोन और ऑरेंज जोन को कुछ रियायत मिलेंगी लेकिन रेड जोन और कंटेनमेंट जोन मैं सख्तियां जारी रह सकती हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड को भी अब अलग-अलग जगहों को पांच जोन में बांटा जा सकता है। उत्तराखंड में इस वक्त हरिद्वार जिला रेड जोन में शामिल है। हालांकि ये भी माना जा रहा है कि देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों पर राज्य सरकार फिर से कोई फैसला सुना सकती है। आपको बता दें कि देहरादून और नैनीताल के अलावा उधम सिंह नगर जिला कोरोनावायरस के रेड जोन में शामिल थे लेकिन बाद में इन्हें थोड़ी राहत दी गई थी। लेकिन अब देखने में आ रहा है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में क्या उत्तराखंड सरकार भी उत्तराखंड में 5 जून वाला फार्मूला लागू करेगी? जल्द ही इस बात की जानकारी भी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें - लॉकडाउन-4 के लिए गाइडलाइन जारी..जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा