उत्तराखंड चमोलीNihang attacked locals with sharp weapons in Jyotirmath

हेमकुंड यात्रा: ज्योतिर्मठ में निहंगों ने धारदार हथियारों से स्थानियों पर किया हमला, 8 गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के वाहन से तलवार, कृपाण, कुल्हाड़ी, बड़ी दोधारी तलवार, चाकू और फरसा जैसे धारदार हथियार बरामद किए हैं....

Nihang attacked locals: Nihang attacked locals with sharp weapons in Jyotirmath
Image: Nihang attacked locals with sharp weapons in Jyotirmath (Source: Social Media)

चमोली: हेमकुंड यात्रा पर आए कुछ शरारती युवकों ने एक छोटी सी बात पर स्थानीय निवासियों पर डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवारें लहराते हुए जमकर उत्पात किया। पुलिस ने इस मामले में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, और उनके वाहनों से भी हथियार बरामद किए गए हैं।

Nihangs attacked locals with sharp weapons in Jyotirmath

उत्तराखंड में हेमकुंड यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों के साथ विवादों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आज सोमवार को चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के मुख्य बाजार में ट्रैफिक जाम के कारण हेमकुंड साहिब से लौट रहे यात्रियों का स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हो गया। आरोपी यात्रियों ने डंडों से स्थानीय लोगों पर हमला किया और तलवारें लहराते हुए उन्हें डराया भी। घटना सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आठ लोगों को कोतवाली ले गई। इस दौरान नगर के व्यापारी भी एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गए। जिसके बाद थाने में भी विवाद उत्पन्न हो गया, झगड़े को शांत कराते हुए थाने के एसआई चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

स्कूटी सवार पर डंडों से हमला

घटना की प्रत्यक्षदर्शी जानकी देवी ने कहा कि मैं अपने छोटे बच्चे के साथ दुकान पर गई थी, उसी दौरान बाजार में ट्रैफिक जाम हुआ. तभी हेमकुंड के यात्री आगे चल रही स्कूटी सवार को धमकाने लगे और कुछ देर बाद उन्होंने गाड़ी से उतरकर उस पर डंडों से हमला कर दिया। जानकी देवी ने बताया कि उन बदमाशों ने मेरे साथ भी धक्का-मुक्की की, उन्होंने अपने बच्चे को डंडे से बड़ी मुश्किल से बचाया।

कई धारदार हथियार बरामद

कोतवाल ज्योतिर्मठ देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में आठ उत्पातियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के वाहनों से तलवार, कृपाण, कुल्हाड़ी, बड़ी दोधारी तलवार, चाकू और फरसा जैसे धारदार हथियार बरामद किए हैं। कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास, दंगा, घातक हथियार के प्रयोग, शांति भंग और आपराधिक धमकी देने के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पंजाब के फतेहगढ़ के निवासी है आरोपी

इसके अलावा घायल ASI की हत्या का प्रयास, लोक सेवक को उसके कर्तव्य का पालन करने से रोकने और चोट पहुंचाने, दंगा और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हरप्रीत, बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह और भोला सिंह के नाम से हुई है। ये सभी आरोपी पंजाब के फतेहगढ़ के निवासी हैं।

हेमकुंड यात्री कई बार कर चुके हैं स्थानियों पर हमला

व्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि हेमकुंड यात्रा पर आए यात्रियों ने एक छोटे से विवाद के चलते स्थानीय निवासियों के साथ मारपीट की और तलवारें दिखाकर उन्हें डराने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी बताया कि इनके वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग सवार होते हैं और इनके वाहनों में हथियार भी रखे गए हैं, जिससे वे लोग स्थानीय लोगों को डराते धमकाते हैं। प्रशासन को इस मामले में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड यात्रियों ने कुछ दिन पहले भी ज्योतिर्मठ पार्किंग में विवाद के दौरान पिता-पुत्र को जख्मी कर दिया था। इसके अलावा कुछ यात्रियों ने हेमकुंड साहिब में दो श्रद्धालुओं पर हमला कर उन्हें भी जख्मी किया।