उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालpoor condition of new made road in pauri garhwal

गढ़वाल में बनते ही उखड़ गई ‘धांधली’ की सड़क, ऐसे होगा गांवों का विकास? देखिए वीडियो

चमेठा-धौलखेतखाल-सिरोबाड़ी मोटर मार्ग निर्माण के नाम पर कमीशन का खेल चल रहा है, गांव वालों के साथ ये अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...देखिए वीडियो

Pauri Garhwal News: poor condition of new made road in pauri garhwal
Image: poor condition of new made road in pauri garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पहाड़ के गांवों में बनने वाली सड़क सिर्फ सड़क भर नहीं होती। ये उम्मीद होती है, एक सपना होती है, वो सपना जो सालों में तपकर हकीकत की जमीन पर साकार होने के लिए उतरता है, लेकिन भ्रष्ट तंत्र को इन सपनों की कोई परवाह नहीं। तभी तो पहाड़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों में धांधली का खेल धड़ल्ले से जारी है। पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन में भी यही हो रहा है। यहां चमेठा-धौलखेतखाल-सिरोबाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इन दिनों पेंटिंग का काम चल रहा है, लेकिन सड़क के हाल देखकर आप भी अपना सिर पीट लेंगे। घटिया सामान से बनी ये सड़क अभी से उखड़ने लगी है। एक तरफ पेंटिंग का काम आगे-आगे बढ़ रहा है और पीछे-पीछे सड़क उखड़ती चली जा रही है। बरसात आते-आते सड़क एक बार फिर गायब हो जाएगी। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ में बेपरवाह होकर घूम रहे हैं बाहर से आए लोग..लोगों में दहशत
चमेठा-धौलखेतखाल-सिरोबाड़ी मोटर मार्ग जिस जगह बनाया जा रहा है वो क्षेत्र जयहरीखाल ब्लॉक में आता है। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विधायक दिलीप सिंह रावत करते हैं, लेकिन वो इस तरफ से आंखे मूंदे हुए हैं। पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सड़क पर अब तक करोड़ों खर्च हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में जमकर धांधली हुई। पेंटिंग में लोकल मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने विधायक से लेकर आला अधिकारियों तक से शिकायत की थी, लेकिन कोई मौके पर झांकने तक नहीं आया। इस बात का पता चलने पर आज ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण में हो रही धांधली का जमकर विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के नाम पर कमीशन का खेल चल रहा है। गांव वालों के साथ ये अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग को इस मामले की जांच करानी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो हम देहरादून में जाकर उग्र आंदोलन करेंगे।

सब्सक्राइब करें: