उत्तराखंड उधमसिंह नगरUdham singh nagar attack on police team

उत्तराखंड में ड्यूटी पर तैनात SPO को गांव वालों ने पीटा, दरोगा की वर्दी फाड़ी

बैरियर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ गांव वालों ने मारपीट की। यहां तक कि दरोगा की वर्दी भी फाड़ी गई।

Udham Singh Nagar News: Udham singh nagar attack on police team
Image: Udham singh nagar attack on police team (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: आखिर भीड़ ने कानून हाथ में क्यों लिया? आखिर क्यों उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा पर भीड़ उग्र हो गई? उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर है। जसपुर में बैरियर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ गांव वालों ने मारपीट की। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची।इस बीच गांव वालों ने पुलिस की टीम को भी कर दिया और दरोगा के साथ मारपीट की। यहां तक कि दरोगा की वर्दी भी फाड़ी गई। अब खबर विस्तार से जानिए...बताया जा रहा है उधम सिंह नगर के जसपुर के नादेही बैरियर पर एसपीओ ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान रायपुर गांव का राजेंद्र नाम का युवक वहां आया और एसपीओ से किसी बात पर उलझ गया। थोड़ी देर बाद राजेंद्र के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गांव लौटे प्रवासियों की बस पर पथराव..हरकत में आया प्रशासन
बताया जा रहा है कि इन चारों लोगों ने एसपीओ के साथ मारपीट शुरू कर दी और इस दौरान बैरियर पर वाहनों की आवाजाही भी रुक गई। तुरंत ही इस बात की जानकारी चौकी इंचार्ज विनय मित्तल को मिली है। वो जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मारपीट के आरोपियों को गाड़ी में बिठा दिया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे और पुलिस की गाड़ी को घेर लिया पुलिस दरोगा विनय मित्तल के साथ मारपीट की गई। यहां तक कि उनकी वर्दी भी फाड़ी गई। पुलिस किसी तरीके से आरोपियों को कोतवाली ले आई। फिलहाल दरोगा विनय मित्तल का मेडिकल करवाया गया है और 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच खबर है कि एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल सवाल ये ही है कि आखिर भीड़ ने अपने हाथ में कानून क्यों लिया ?