उत्तराखंड उत्तरकाशीLeopard attacked the villagers in uttarkashi

उत्तराखंड: खूंखार गुलदार ने गांव वालों पर किया हमला..देखिए रूह कंपा देने वाला वीडियो

उत्तरकाशी में गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं। पिछले दिनों गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया था, अब यहीं से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी...

Uttarkashi Guldar: Leopard attacked the villagers in uttarkashi
Image: Leopard attacked the villagers in uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार की बढ़ती धमक से लोगों में दहशत है। गुरुवार को चमोली में गुलदार ने 4 साल के मासूम को अपना निवाला बना लिया था। अब एक डराने वाला वीडियो उत्तरकाशी के पुरोला से सामने आया है। इस वीडियो में गुलदार ग्रामीणों पर हमला करता दिखाई दिया। आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं। डरे हुए लोग खेतों में काम करने नहीं जा रहे। ग्रामीण शाम होने से पहले ही घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया था। इनमें से एक व्यक्ति पर उस वक्त हमला हुआ, जिस वक्त वो खेत में हल लगा रहा था। इसी दौरान दबे पांव आए गुलदार ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। व्यक्ति के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। बाद में घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 22 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव..749 पहुंचा आंकड़ा
इसके बाद गुलदार ने गांव के एक और शख्स पर हमला किया। हमले के वक्त वो जंगल में मवेशियों को चरा रहा था। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में गुलदार की धमक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में गुलदार आबादी वाले इलाके में घूमता नजर आया। वीडियो देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो में गुलदार दिन दहाड़े गांव में दाखिल होता दिखाई दे रहा है। इस दौरान लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की। जिसके बाद गुलदार वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने कहा कि अब तक गांव में गुलदार के हमले में दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इस बारे में वन विभाग को भी बताया है। वन विभाग की टीम को गांव में गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को गुलदार की दहशत से निजात मिल सके।

सब्सक्राइब करें: