उत्तराखंड उधमसिंह नगरDowry seeker father attempted to kill son

उत्तराखंड: दहेज लोभी बाप ने छत से फेंका, देखती रही पुलिस.. जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा मासूम

उत्तराखंड में दो साल का मासूम बच्चा जिंदगी और मौत के बीच इसलिए जूझ रहा है क्यूंकि उसके बाप की दहेज की प्यास पूरी न हुई। मासूम को छत से नीचे फेंक दिया गया, पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, अब एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं

Dowry: Dowry seeker father attempted to kill son
Image: Dowry seeker father attempted to kill son (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: दहेज में 50 हजार की नकदी व बाइक की मांग पूरी न होने पर निर्दयी पिता ने अपने दो साल के मासूम पुत्र को छत से नीचे फेंक दिया। मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। इतना ही नहीं, जब पत्नी ने पति के खिलाफ काशीपुर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई तो पुलिस ने एक न सुनी। थक-हारकर मां अपनी फरियाद लेकरएसएसपी दरबार पहुंची, जिसके बाद एसएसपी ने काशीपुर पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Dowry seeker father attempted to kill son

उत्तराखंड में दो साल का मासूम बच्चा जिंदगी और मौत के बीच इसलिए जूझ रहा है क्यूंकि उसके बाप की दहेज की प्यास पूरी न हुई। मासूम को छत से नीचे फेंक दिया गया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार को मुरादाबाद रोड स्थित एसपी कार्यालय में जनता दरबार में एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे। इस दौरान मोहल्ला महेशपुरा जीत कॉलोनी निवासी उजमा ने एसएसपी को प्रार्थना देकर बताया कि उसका विवाह 14 नवंबर 2022 को मोहल्ला महेशपुरा जीत कॉलोनी शमी पुत्र अब्दुल रशीद के साथ हुआ था। शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे तथा शादी के पांच दिन बाद ही दहेज में बाइक लाने की मांग करते हुए उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। शादी के बाद उसे एक पुत्र हमजा व पुत्री हुमरा हुए हमजा की उम्र इस समय करीब दो साल है। कहा कि इसके बाद भी दहेज की मांग करने पर उसने हजारों रुपए अपने मायके से लाकर दिए। इसके बाद भी दहेज की मांग करते हुए उसके पति वाशिंग मशीन, कूलर में आग लगा दी तथा मोबाइल भी तोड़ दिया।

  • पूरा परिवार कहता रहा.. बच्चे को खत्म कर दो

    Dowry in Udham Singh Nagar
    1/ 2

    पीड़िता ने आरोप लगाया कि 4 जुलाई को उसका पति दहेज में 50 हजार की नकदी व बाइक की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसका पुत्र हमजा उसके पास आकर रोने लगा तो शमी ने उसके पुत्र को छत की रेलिंग से नीचे सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान सास नसीमा, देवरानी नरगिस, देवर रिजवान, नवाब, ननद फरहाना व नजराना सब देखती रहीं तथा उसके पति से कहने लगी कि इसे भी छत से फेंककर इसको भी खत्म कर दो। उजमा ने बताया कि लहुलुहान हालत में उसने अपने पुत्र को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसके पुत्र के सिर की हड्डी टूट गई है तथा सिर में खून जम गया है तथा उसकी हालत चिंताजनक है।

  • काशीपुर पुलिस पर संगीन आरोप

    Dowry seekers attempted to kill 2 years old
    2/ 2

    आरोप है कि उसने इसकी शिकायत काशीपुर पुलिस से की तो कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब एक मां ने हैवान पति के खिलाफ काशीपुर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई तो पुलिस ने एक न सुनी। थक-हारकर मां अपनी फरियाद लेकर एसएसपी के जनता दरबार पहुंची, जिसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अब एसएसपी ने मामले में काशीपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।