उत्तराखंड रुद्रप्रयागChardham Important Update: Chardham yatra 2020 Guidelines Released

बड़ी खबर: सिर्फ उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा शुरु..ये 10 नियम पढ़िए

उत्तराखँड चारधाम यात्रा को लेकर नए आदेश जारी (Uttarakhand Chardham Yatra 2020 Guidelines) किए गए हैं। लेकिन इस बीच इन नियमों का भी ध्यान रखना जरूरी होगा।

Chardham Yatra 2020 Guidelines: Chardham Important Update: Chardham yatra 2020 Guidelines Released
Image: Chardham Important Update: Chardham yatra 2020 Guidelines Released (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। दरअसल चार धाम देवस्थानम बोर्ड के साथ चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की मंत्रणा हुई। इस मंत्रणा में कुछ हक हुकुम धारियों का कहना था कि वर्तमान में चार धाम यात्रा 30 जून तक स्थगित किया जाना जनमानस के हित में उचित होगा। लेकिन इस बीच अधिकांश हक हकूक धारियों ने ये भी सहमति दी स्थानीय स्तर पर स्थानीय नागरिकों को सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए अत्यंत सीमित संख्या में मंदिरों में भगवान के दर्शन किए जाने में आपत्ति नहीं है। इसका मतलब है कि उत्तराखंड के लोग ही दर्शन कर सकेंगे। फिलहाल बाहर के राज्यों से दर्शनार्थियों को धार्मिक स्थलों में जाने की अनुमति नहीं होगी। अब ये फैसला लिया गया है कि
30 जून तक श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 1200 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
गंगोत्री धाम में प्रतिदिन अधिकतम 600 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन अधिकतम 400 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। आगे पढ़िए 10 नियम

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अब उत्तराखंड आनेे-जाने के लिए जरूरी नहीं होगा पास, जारी हो सकते हैं आदेश
1- धाम में दर्शन का समय सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक रहेगा।
2- तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने के लिए निशुल्क टोकन प्राप्त करने होंगे, जिन्हें देवस्थानम बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
3- निशुल्क टोकन निर्धारित स्थान में काउंटर से प्राप्त होगा। टोकन काउंटर में शारीरिक दूरी बनाए रखना और मास्क लगाए रखना अनिवार्य होगा
4- टोकन में दर्शन के लिए निश्चित समय और तिथि अंकित होगी।
5- 1 घंटे में अधिकतम 80 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे।
6- दर्शनों के लिए मंदिर के अंदर 1 मिनट का समय अनुमन्य होगा।
7- दर्शन पंक्ति मंदिर परिसर में 120 मीटर की होगी, जिस पर 2 मीटर की दूरी पर बनाए गए चिन्हित गोले पर यात्रियों को खड़ा रहना होगा।
8- विशेष पूजा करवाने वाले यात्रियों को सामाजिक दूरी के दृष्टिगत पूजा कराने हेतु बाध्यता होगी।
9- श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को निशुल्क टोकन आवंटित होंगे। एक व्यक्ति को एक समय में 3 से ज्यादा टोकन आवंटित नहीं होंगे।
10- टोकन की जांच मुख्य द्वार पर ही की जाएगी।