देहरादून: क्वालिटी एजुकेशन के लिए मशहूर उत्तराखंड की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार की देश की 100 टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने जगह बना ली है। इससे पहले ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट और नई खोजों में भी कई कीर्तिमान हासिल कर चुकी है। अब इसे देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में जगह मिली है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए बड़ा सम्मान है। दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश की टॉप यूनिवर्सिटी की सूची जारी की। इस लिस्ट में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के 100 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों का नाम दर्ज है। इन 100 संस्थानों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है। यूनिवर्सिटी के देशभर की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में शामिल होने के मौके पर पूरी यूनिवर्सिटी में जश्न मनाया गया, मिठाईयां बांटी गई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ये उपलब्धि इसलिए खास है, क्योंकि इसके अलावा उत्तराखंड की कोई दूसरी यूनिवर्सिटी टॉप 100 कि लिस्ट में जगह नहीं बना सकी।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन? कोई उत्तराखंडी या फिर कोई और? 2 मिनट में पढ़ लीजिए
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी शिक्षा के स्तर, प्लेसमेंट, हाइटेक लैब और विश्व स्तरीय फैकल्टी के चलते नए कीर्तिमान गढ़ रही है। केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में देश की करीब 965 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। टॉप 100 की लिस्ट में ग्राफिक एरा ने 97वां स्थान पाया है। देश के टॉप विश्वविद्यालयों की इस सूची में शामिल होने वाला यह उत्तराखंड राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय है। उत्तराखंड में कुल 30 सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं। बात करें पूरे देश की तो देशभर में इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले 10 हजार 366 संस्थान हैं। ऐसे में ग्राफिक एरा का टॉप 100 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल होना, उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा नैक से ए ग्रेड प्राप्त करने वाला क्षेत्र का पहला विश्वविद्यालय रहा है। ग्राफिक एरा के तकनीकी क्षेत्र के सभी प्रोग्राम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त हैं। ग्राफिक एरा को देश विदेश में उच्च रैंकिंग और अवॉर्ड मिलना शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की साझा मेहनत का नतीजा है। इससे हमारी और ज्यादा बेहतर करने जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।