उत्तराखंड चमोलीChamoli talwari village dharmveer singh bisht became army officer

गढ़वाल के तलवाड़ी गांव का बेटा बना आर्मी ऑफिसर, 3 बार असफल होने के बाद पाई सफलता

चमोली जिले के तलवाड़ी के धर्मबीर बने सेना में अफसर बन गए हैं। इससे उनके क्षेत्र मे खुशी की लहर है।

Chamoli Dharambir Singh Bisht: Chamoli talwari village dharmveer singh bisht became army officer
Image: Chamoli talwari village dharmveer singh bisht became army officer (Source: Social Media)

चमोली: आज देश के देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी से कई जांबाज अफसर मिले हैं। एक बार फिर से उत्तराखंड द्वारा सैन्य परंपरा को निभाया गया और कई जांबाजों ने अफसर की वर्दी को धारण किया। इन्हीं में से एक हैं चमोली जिले के तलवाड़ी के धर्मबीर सिंह बिष्ट..वो भी सेना मे अफसर बन गए हैं। धर्मबीर बिष्ट देहरादून के सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना मे इंजीनियर कोर मे शामिल हुए। धर्मबीर के सेना मे अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ी मे हुई और उसके बाद उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी से की। बचपन से ही सेना मे अधिकारी बनने की चाह रखने वाले धर्मबीर काफी मेहनती व होनहार छात्र थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ का हीरा..शहर की नौकरी छोड़ आर्मी अफसर बना..दादा, नाना और पिता के बाद निभाई सैन्य परंपरा
इंटर करने के बाद तीन बार एन. डी. ए की परीक्षा पास की लेकिन एस.एस.बी. मे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया। मेहनत के दम पर आगे बढ़े और 2010 मे भारतीय वायु सेना मे भर्ती हो कर वायु सैनिक बने। फिर भी उन्होंने अफसर बनने का सपना संजोये रखा और दोगुनी मेहनत करना शुरू कर दिया। साल 2016 में उन्होंने जेंटलमेन कैडेट के रूप मे भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ज्वॉइन किया। अब कठिन ट्रेनिंग के बाद वो लेफ्टिनेंट बन कर देश सेवा करेंगे। उनकी पत्नी उद्यान विभाग मे पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता भारतीय डाक विभाग मे कार्यरत हैं और माता गृहणी हैंं। उनके दोनो बड़े भाई भी सेना मे कार्यरत हैं कोरोना महामारी के चलते उनके परिजन पासिंग आउट परेड मे अपने लाल के कंधो पर सितारे नहीं सजा पाए। धर्मबीर के अफसर बनने पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना।