उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTehri garhwal quarantine center video

गढ़वाल: क्वारेंटीन सेंटर में बदइंतजामी का शर्मनाक वीडियो, ये मौत को खुला न्योता है..आप भी देखिए

आरोप है कि क्वारेंटीन सेंटर में समय पर खाना नहीं दिया जा रहा। पुरुष, महिलाएं और बच्चे एक ही टॉयलेट इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। कमरों में सिर्फ गद्दे पड़े हैं, बेडशीट नहीं है। सैनेटाइजर भी नहीं है...वीडियो देखिए

Tehri Garhwal Quarantine Center Video: Tehri garhwal quarantine center video
Image: Tehri garhwal quarantine center video (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: वाह सरकार वाह…उत्तराखंड सरकार, टिहरी जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल और टिहरी जिले के सीएमओ ये वीडियो जरूर देखें। क्वारेंटीन सेंटरों की बदइंतजामी की खबरें और शिकायतें आप भी देख-पढ़ रहे होंगे। प्रशासन कह रहा है कि आरोप गलत हैं, हम सभी का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन इन दावों की हकीकत क्या है, ये राज्य समीक्षा आपको दिखाएगा। हाल ही में हमारे पास टिहरी के क्वारेंटीन सेंटर का एक वीडियो आया है। यकीन मानिए इस वीडियो को देख आपको उबकाई आ जाएगी। इसे देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे प्रवासी किस तरह की दिक्कतें झेल रहे हैं। वीडियो के जरिए प्रवासियों ने अपनी आपबीती लोगों को बताई। आरोप है कि क्वारेंटीन सेंटर में समय पर खाना नहीं दिया जा रहा। रात का खाना 10 बजे मिलता है। सुबह का नाश्ता 12 घंटे बाद मिलता है, उसमें भी ऐसी ब्रेड होती है, जिसे कोई खा नहीं सकता। केवल 2 ब्रेड मिलती हैं, वो भी बासी। टॉयलेट-बाथरूम में कचरे और गंदगी के ढेर लगे हैं। पुरुष, महिलाएं और बच्चे एक ही टॉयलेट इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: क्वारेंटीन सेंटर में युवक की मौत, पत्नी गिरफ्तार..कड़ी पूछताछ में हुआ खुलासा
कमरों में सिर्फ गद्दे पड़े हैं, बेडशीट नहीं है। सैनेटाइजर भी नहीं है। नियमित रूप से सफाई नहीं होती। इससे भी ज्यादा गंभीर बात ये है कि जिन प्रवासियों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है, उनके गांव में उनकी पहचान उजागर कर दी गई है। प्रवासियों का आरोप है कि हमें बदनाम किया जा रहा है। गांव में हमारी पहचान बता दी गई। हम बदइंतजामी का विरोध करते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि हमारे कमरे का नंबर नोट कर के हमारे खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हमें धमकियां दी जाती हैं। राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद से घमासान मचा है। वीडियो टिहरी के सुशीलधार में स्थित गर्ल्स हॉस्टल का बताया जा रहा है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती, इसलिए ये मामला वाकई बेहद गंभीर है। चलिए अब आपको टिहरी से आया वीडियो दिखाते हैं, उम्मीद है प्रशासन के आला-अधिकारियों ने भी ये वीडियो देखा होगा और प्रवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही कोई कदम भी उठाएंगे।

सब्सक्राइब करें: