उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand roadways will not start soon

उत्तराखंड के लोगों को अभी करना होगा इंतजार, नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इंटर स्टेट परिवहन यानी एक राज्य से दूसरे राज्य में बसें शुरू करने का फैसला राज्य सरकारों को सौंपा है, लेकिन उत्तराखंड में इस वक्त हालात सामान्य नहीं हैं। ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं किया जा सकता...

Uttarakhand Roadways: Uttarakhand roadways will not start soon
Image: Uttarakhand roadways will not start soon (Source: Social Media)

देहरादून: अनलॉक के बाद प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि इंटर स्टेट परिवहन अब भी बंद है। फिलहाल इसके शुरू होने के आसार भी नहीं दिख रहे। लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया था। अनलॉक में जब प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शुरू हुईं, तो उम्मीद की जा रही थी कि शायद रोडवेज बसें भी चलने लगेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने इंटर स्टेट परिवहन शुरू करने का फैसला राज्य सरकारों को सौंपा है, लेकिन उत्तराखंड में इस वक्त हालात सामान्य नहीं हैं। आगे भी पढ़ लीजिए खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - धोखेबाज़ चीन ने भारतीय जवानों को कील लगी रॉड से मारा..सामने आया खौफनाक सच
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन शुरू नहीं किया जा सकता। रोडवेज बसों के संचालन में एक और परेशानी है। परिवहन निगम पहले से घाटे में चल रहा है। जबकि नई गाइड लाइन के मुताबिक बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बेहद कम संख्या में यात्री ले जाए जाने हैं। जिससे आर्थिक रूप से नुकसान ही होगा। परिवहन विभाग के कर्मचारी, ड्राइवर और परिचालकों की सैलरी को लेकर पहले ही परेशानियां बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर अभी बसों का संचालन शुरू किया तो ईंधन का खर्च निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य में इंटर स्टेट परिवहन सेवाओं का संचालन कैसे करना, इसे लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। कुल मिलाकर फिलहाल रोडवेज बसें नहीं चलेंगी। लोगों को इंटर स्टेट परिवहन सेवा के लिए अभी और इंतजार करना होगा।