उत्तराखंड देहरादूनHotel closed in Mussoorie till 30th June

उत्तराखंड: मसूरी में 30 जून तक बंद रहेंगे सभी होटल, दिए गए ये निर्देश

मसूरी होटल एसोसिएशन की बैठक में ये फैसला लिया गया कि 30 जून तक होटल नहीं खोले जायेंगे।

Independence day 2024 Uttarakhand
Mussoorie Hotel Association: Hotel closed in Mussoorie till 30th June
Image: Hotel closed in Mussoorie till 30th June (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना के डर के बीच एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। मसूरी होटल एसोसिएशन की बैठक में ये फैसला लिया गया कि 30 जून तक होटल नहीं खोले जायेंगे। जी हां..शहर के एक होटल में एक बैठक हुई और इसमें फैसला लिया गया कि 30 जून तक होटल नहीं खोले जाएंगे। खोलने का निर्णय लिया गया है। मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने व सरकार के दिशा निर्देश के तहत होटल खोलने का कोई फायदा नहीं है। बैठक में ये भी बात कही गई है कि अगर कोई अपना होटल खोलना चाहता है, तो खोल सकता है। से में होटल मालिक को दिशा-निर्देशों का पलान करना होगा। अगर इस दौरान सरकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना हुई तो उसकी सारी जिम्मेदारी होटल मालिक की होगी।आपको बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली से मसूरी लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव मिली थी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग तहसील सील, सभी कर्मचारी क्वारेंटाइन..कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2278 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 132
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 599
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 255
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 361
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 56
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 370
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 137
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 53