उत्तराखंड देहरादूनMarkets will open in Dehradun all week

देहरादून में अब हर दिन खुलेंगे बाजार, 6 दिन खुलेंगे बैंक...29 जगहों पर रहेगी पाबंदी

देहरादून में शनिवार और रविवार की पाबंदियां खत्म हो गई हैं। कल से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। अब बाजार हफ्ते के सातों दिन खुलेंगे। बैंक और सरकारी दफ्तरों में 6 दिन काम होगा..आगे पढ़िए पूरी डिटेल

Market to open 7 days in Dehradun: Markets will open in Dehradun all week
Image: Markets will open in Dehradun all week (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना संकट के बीच एक बड़ी खबर देहरादून से आई है। जहां अब बाजार हफ्ते के सातों दिन खुलेंगे। बैंक, सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी छह दिन खुलेंगे। राजधानी में शनिवार और रविवार की पाबंदियां खत्म हो गई हैं। अगले हफ्ते से नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। यहां पाबंदियां लागू रहेंगी। लॉकडाउन से पहले जो बाजार जिस दिन बंद रहते थे, उसी दिन बंद रहेंगे। बता दें कि मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद दून में जिस तरह का संकट पैदा हुआ था, उसे देखते हुए शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था की गई थी। अब कोरोना संक्रमण की चेन बनने का खतरा टल चुका है। लिहाजा डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने दून में लगी पाबंदियां हटाने के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - जीतेगा उत्तराखंड..आज की गुड न्यूज, 2791 में से 1912 कोरोना पेशेंट ठीक..देखिए नई लिस्ट
नए आदेश के तहत क्या व्यवस्था की गई है, ये भी जान लें। देहरादून में सिटी बस, रोडवेज बस, विक्रम और ऑटो हफ्ते के सातों दिन चलेंगे। बाजार और दफ्तर आम दिनों की तरह खुलेंगे। शनिवार-रविवार को बाजारों और दफ्तरों को बंद रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। लोग सुबह पांच बजे से अपने काम शुरू कर सकेंगे। अभी तक बंदिशों के चलते देहरादून को सुबह 7 बजे अनलॉक किया जाता था। अब लोग सुबह 5 बजे से मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जैसे बस, ऑटो विक्रम शनिवार और रविवार को भी चलेंगे। बैंक जाने के लिए दो दिन का इंतजार नहीं करना होगा। शनिवार को भी आम दिनों की तरह बैंक खुलेंगे। सरकारी-प्राइवेट दफ्तरों में केवल संडे की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 5 जिलों में 112 कंटेनमेंट जोन..देहरादून, हरिद्वार में 98 इलाके सील..देखिए नई लिस्ट
बाजार पूरे हफ्ते खुले रहेंगे। सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक बाजार में सामान्य गतिविधियां हो सकेंगी। बाजार सिर्फ साप्ताहिक बंदी वाले दिन बंद होंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। यहां पाबंदियां लागू रहेंगी। देहरादून शहर में प्रेमबत्ता गली, सर्कुलर रोड, कलिंगा कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, प्रगतिपुरम, ओम सार्थक अपार्टमेंट, वसंत विहार फेज-2, खुड़बुड़ा, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी, साईं लोक लेन नंबर-2, जॉन ढाबा कैंट रोड, विवेक विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी, मोहिनी रोड, गोविंदगढ़ और ईदगाह-चकराता रोड कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। ऋषिकेश में 5 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें रेलवे रोड, गढ़ी मयचक, भगीरथपुरम, खांड गांव और मुख्य सब्जी मंडी शामिल हैं। डोईवाला में तेलीवाला और जौलीग्रांट का वार्ड नंबर-5 कंटेनमेंट जोन हैं। विकासनगर में हड्डोवाला और ग्रामसभा पसोली मोजा कंटेनमेंट जोन हैं।