उत्तराखंड बागेश्वरuttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 8 july

अभी अभी: उत्तराखंड में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव..3258 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3258 पहुंच चुका है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 8 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 8 july (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3258 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के देहरादून जिले में 9, हरिद्वार जिले में 6, नैनीताल जिले में 2, पौड़ी गढ़वाल में 4, उधम सिंह नगर जिले में 3 और उत्तरकाशी जिले में 4 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा आज उत्तराखंड में 29 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आज अल्मोड़ा जिले से दो, चमोली जिले से एक, चंपावत जिले से दो, देहरादून जिले से 13, नैनीताल जिले से तीन, पौड़ी गढ़वाल से 6, पिथौरागढ़ से दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आगे देखिए उत्तराखँड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें..सावधान रहें!
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3258 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 198
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 61
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 785
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 337
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 548
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 154-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 70
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 421
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 358
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 91

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में इस परिवार की खुशियों पर ‘वज्रपात’, एक झटके में मां और दो बेटियों की मौत
उत्तराखंड में 2650 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 177 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 82 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 73 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 53 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 621 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 300 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 364 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 142 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 418 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 227 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 63 मरीज स्वस्थ हुए