नैनीताल: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुलदार का दबदबा बेहद अधिक बढ़ चुका है। गुलदार के खुलेआम घूमने से और उनके जानलेवा हमला करने से लोग बेहद चिंतित हैं। गुलदार हिंसात्मक हो चुके हैं और बीते कुछ दिनों में कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं। एक टेंशन देने वाली खबर हल्द्वानी के नैनीताल रोड से आ रही है। अगर आप भी वहां के आसपास रहते हैं तो सावधान हो जाइए। एक वेबसाइट के मुताबिक नैनीताल रोड पर 10 किलोमीटर के दायरे में 5 गुलदारों की मौजूदगी दर्ज हुई है। इस बात का सबूत ग्रामीणों और राहगीरों ने स्वयं दिया है। उन्होंने कई बार इन गुलदारों की वीडियो व फोटो मोबाइल में कैद की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। वहीं वन विभाग भी इन गुलदारों को देख चुका है। ऐसे में जरूरत है कि वहां पर रहने वाले लोग और अधिक सावधान हो जाएं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून: बर्थडे पार्टी के बाद नदी में उतरे 7 दोस्त, एक दोस्त की डूबने से मौत..मचा हड़कंप
वैसे तो यह गुलदार रात के समय ही दिखते हैं मगर 10 किलोमीटर के दायरे के अंदर-अंदर 5 गुलदारों का मौजूद रहना कई सवाल खड़े कर देता है। और वहां के स्थानीय निवासियों की सुरक्षा भी चिंता का विषय है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से हल्द्वानी में गुलदार ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है जिससे लोगों के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है। सोनकोट और काठगोदाम में गुलदार ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। वही रानी बाग ग्राम पंचायत में भी घूम रहे तेंदुए को आदमखोर घोषित कर दिया गया है। आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए बीते सोमवार की शाम को एचएमटी के पास शिकारी विपिन चंद्र ने अपनी राइफल से निशाना भी लगाया मगर गोली लगने के बावजूद वह आदमखोर गुलदार जंगल में फरार हो गया। गोली लगने के बाद तुरंत ही वन विभाग ने गुलदार को तलाशने की कोशिश की मगर अभी तक उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। वहीं असमंजस में फंसे वन विभाग में एक बड़े शिकारी जॉय हुकिल को भी बुलाया।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: देहरादून पलटन बाजार के आधे हिस्से में आज कम्पलीट लॉकडाउन
दोनों शिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद यह अंदेशा है कि भागने के दौरान जब तेंदुए को गोली लगी तो उसने जंगल में ही दम तोड़ दिया। बस अब उसका शव मिलना बाकी है। मगर ग्रामीणों के बीच अब तक गुलदार का डर खत्म नहीं हुआ है। गुलदार का हिंसात्मक होना बहुत खतरनाक है और इसी के साथ आदमखोर गुलदार का पकड़े जाना भी उतना ही जरूरी है। नैनीताल रोड पर भी 10 किलोमीटर के दायरे पर 5 गुलदारों की मौजूदगी मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि नैनीताल रोड पर भुजियाघाट, ज्योलीकोट, लमजला और सूर्या गांव यानी कि 10 किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग समय पर 5 तेंदुओं की आवाजाही लंबे समय से गौर की जा रही है। भुजियाघाट पर देर रात तक तीन गुलदार को एक साथ खुद वन विभाग के लोगों ने देखा है जिसके बाद वन विभाग ने वहां के स्थानीय निवासियों को अलर्ट रहने को बोल दिया है और सतर्कता बरतने को भी कह दिया है।